आमिर खान पहली बार द कपिल शर्मा शो ( द ग्रेट इंडियन कपिल शो) में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपने करियर के शुरु होने को लेकर दिलचस्प बातें शेयर की हैं।
आमिर खान ने एक्टिंग में करियर बनाने से पहले बैकस्टेज काम किया था । एक मौका ऐसा भी आया था, जब उन्हें नाटक से बाहर कर दिया गया था।
द ग्रेट इंडियन कपिल शो के हालिया एपिसोड में आमिर खान ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जर्नी को लेकर डिटेल शेयर की है।
आमिर खान ( Aamir Khan ) ने बताया कि एक्टिंग को लेकर उन्हें इतना जुनून था कि वे गुजराती नाटक में एक लाइन का डायलॉग वाला किरदार निभाने तैयार थे।
महाराष्ट्र बंद होने की वजह से नाटक के प्ले के दो दिन पहले वे रिर्सल पर नहीं जा सके, इसकी वजह से उन्हें नाटक से बाहर कर दिया गया ।
प्ले से बाहर किए जाने के बाद वे जब कॉलेज के बाहर रो रहे थे, इस दौरान उन्हें दो लोगों ने उन्हें एफटीआईआई छात्र के लिए डिप्लोमा फिल्म में काम करने का ऑफर दिया था।
इसके बाद आमिर खान को ऐसी ही एक और फिल्म मिली, दोनों फिल्में देखने के बाद केतन मेहता ने उन्हें अपनी लो बजट मूवी होली के लिए कास्ट किया था।
रैगिंग पर बेस्ड मूवी होली देखने के बाद, मंसूर और नासिर साहब ने होम प्रोडक्शन की मूवी कयामत से कयामत तक के लिए मुझे साइन किया था।
आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा साल 2022 में रिलीज हुई थी, वहीं सोशल मीडिया पर आमिर खान के बायकॉट की लहर भी चली थी। ये बड़़ी डिजास्टर साबित हुई थी।
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, 'लाल सिंह चड्ढा' ने आमिर खान को 100 करोड़ रुपये का फटका लगाया है।
'लाल सिंह चड्ढा' के डिजास्टर साबित होने के बाद आमिर खान ने अपने महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट महाभारत से अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं।