Bollywood

Curfewसे बने सुपरस्टार, Boycott से 100 करोड़ का झटका, 1800 CR का मालिक

Image credits: instagram

द ग्रेट इंडियन कपिल शो में आमिर खान

आमिर खान पहली बार द कपिल शर्मा शो ( द ग्रेट इंडियन कपिल शो) में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपने करियर के शुरु होने को लेकर दिलचस्प बातें शेयर की हैं।

Image credits: instagram

आमिर खान को नाटक के किरदार से किया बाहर

आमिर खान ने एक्टिंग में करियर बनाने से पहले बैकस्टेज काम किया था । एक मौका ऐसा भी आया था, जब उन्हें नाटक से बाहर कर दिया गया था।

Image credits: instagram

आमिर खान ने इस अंदाज़ में की एक्टिंग करियर की शुरुआत

द ग्रेट इंडियन कपिल शो के हालिया एपिसोड में आमिर खान ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जर्नी को लेकर डिटेल शेयर की है।

Image credits: instagram

एक लाइन के डायलॉग के लिए की 3 महीने की रिहर्सल

आमिर खान ( Aamir Khan ) ने बताया कि एक्टिंग को लेकर उन्हें इतना जुनून था कि वे गुजराती नाटक में एक लाइन का डायलॉग वाला किरदार निभाने तैयार थे।

Image credits: instagram

इस वजह से नहीं पहुंच पाए रिर्हसल में

महाराष्ट्र बंद होने की वजह से नाटक के प्ले के दो दिन पहले वे रिर्सल पर नहीं जा सके, इसकी वजह से उन्हें नाटक से बाहर कर दिया गया ।

Image credits: instagram

नाटक से आउट फिल्म में इन

प्ले से बाहर किए जाने के बाद वे जब कॉलेज के बाहर रो रहे थे, इस दौरान उन्हें दो लोगों ने उन्हें  एफटीआईआई छात्र के लिए डिप्लोमा फिल्म में काम करने का ऑफर दिया था।

Image credits: Our own

रैंगिग बेस्ड मूवी होली में मिला मौका

इसके बाद आमिर खान को ऐसी ही एक और फिल्म मिली, दोनों फिल्में देखने के बाद केतन मेहता ने उन्हें अपनी लो बजट मूवी होली के लिए कास्ट किया था।

Image credits: Our own

कयामत से कयामत तक के लिए मिला मौका

रैगिंग पर बेस्ड मूवी होली देखने के बाद, मंसूर और नासिर साहब ने होम प्रोडक्शन की मूवी कयामत से कयामत तक के लिए मुझे साइन किया था।

Image credits: Youtube

लाल सिंह चड्ढा ने दिया ज़ोर का झटका

आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा साल 2022 में रिलीज हुई थी, वहीं सोशल मीडिया पर आमिर खान के बायकॉट की लहर भी चली थी। ये बड़़ी डिजास्टर साबित हुई थी।

Image credits: social media

आमिर खान को लगा 100 करोड़ का झटका

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, 'लाल सिंह चड्ढा' ने आमिर खान को 100 करोड़ रुपये का फटका लगाया है।

Image credits: Twitter

महाभारत का प्रोजेक्ट पड़ा खटाई में

'लाल सिंह चड्ढा' के डिजास्टर साबित होने के बाद आमिर खान ने अपने महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट महाभारत से अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं।

Image credits: Twitter