OTT पर धूम-धड़ाका, मई में आ रही 10 सस्पेंस-थ्रिलर वेब सीरीज-फिल्में
Bollywood Apr 30 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
1. हीरामंडी: द डायमंड बाजार
मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा औप फरदीन खान की वेब सीरीज हीरामंडी: द डायमंड बाजार 1 मई से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।
Image credits: instagram
Hindi
2. शैतान
अजय देवगन-ज्योतिका की हॉरर-थ्रिलर फिल्म शैतान नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। इसे 3 मई से देखा जा सकता है।
Image credits: instagram
Hindi
3. मंजुम्मेल बॉयज
सोबिन शाहिर और दीपक परमबोल की फिल्म मंजुम्मेल बॉयज 5 मई को स्ट्रीम होगी। इसे डिज्नी हॉट स्टार पर देखा जा सकता है।
Image credits: instagram
Hindi
4. द गोट लाइफ
पृथ्वीराज सुकुमारन और अमाला पॉल की फिल्म द गो लाइफ 10 मई से स्ट्रीम हो रही है। फिल्म को डिज्नी हॉट स्टार पर देखा जा सकता है।
Image credits: instagram
Hindi
5. योद्धा
सिद्धार्थ मल्होत्रा-राशि खन्ना की फिल्म योद्धा 15 मई से अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है। फिल्म जबरदस्त एक्शन से भरी पड़ी हैं।
Image credits: instagram
Hindi
6. मडगांव एक्सप्रेस
प्रतीक गांधी- अविनाश तिवारी की कॉमेडी फिल्म मडगांव एक्सप्रेस डिज्नी हॉट स्टार पर देख सकते हैं। फिल्म 17 मई से स्ट्रीम होगी।
Image credits: instagram
Hindi
7. द आइया ऑफ यू
ऐनी हैथवे और निकोलस गैलिट्जिन की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म द आइडिया ऑफ यू 2 मई से अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है।
Image credits: instagram
Hindi
8. ब्रिजर्टन सीजन 3
ब्रिजर्टन सीजन 3 को नेटफ्लिक्स द्वारा दो भागों में रिलीज किया जाएगा। पहले चार एपिसोड 16 मई से और बाद के चार 13 जून से देखने मिलेंगे।
Image credits: instagram
Hindi
9. क्रू
करीना कपूर, कृति सेनन और तब्बू की फिल्म क्रू भी मई में ही ओटीटी पर स्ट्रीम होगी। हालांकि, अभी इसकी डेट रिवील नहीं की गई हैं। ये नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
Image credits: instagram
Hindi
10. स्वातंत्र्यवीर सावरकर
रणदीप हुड्डा और अंकिता लोखंडे की फिल्म स्वातंत्र्यवीर सावरकर जी5 पर मई में ही स्ट्रीम की जाएगी। अभी डेट रिवील नहीं की गई है।