Hindi

6 एक्टर्स ने कराई कॉस्मेटिक सर्जरी, 3 ने जवान दिखने लिया ख़ास ट्रीटमेंट

Hindi

राजकुमार राव ने चिन इम्प्लांट कराया है।

Image credits: Social Media
Hindi

शाहिद कपूर राइनोप्लास्टी प्रोसेस से गुजरे।

राइनोप्लास्टी प्रोसीजर नोज ब्रिज का आकार बड़ा कराने के लिए किया जाता है।

Image credits: Social Media
Hindi

आमिर खान ने बोटॉक्स लिया।

कहा जाता है कि आमिर खान ने चेहरे की झुर्रियों को कम करने के लिए बोटॉक्स ट्रीटमेंट लिया है।

Image credits: Social Media
Hindi

सैफ अली खान ने फेस लिफ्टिंग सर्जरीज कराई हैं।

कथिततौर पर सैफ अली खान ने छोटा दिखने और अपनी जवानी को मेन्टेन करने के लिए बोटॉक्स और फेस लिफ्टिंग जैसे ट्रीटमेंट लिए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

सलमान खान ने हेयर ट्रांसप्लांट कराया।

कहा यह भी जाता है कि सलमान खान ने जवान दिखने के लिए बोटॉक्स ट्रीटमेंट भी लिया है।

Image credits: Social Media
Hindi

रणबीर कपूर ने अपनी हेयरलाइन में करेक्शन कराया।

डिस्क्लेमर- आर्टिकल इंटरनेट पर उपलब्ध गॉसिप और जानकारी के आधार पर बनाया गया है। एशियानेट न्यूज़ हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है। 

Image credits: Social Media

1700 CR के मालिक, सिंगल होने का मलाल, NMACC की लॉन्चिंग में मिली धमकी

जानिए किन एक्ट्रेसेस ने माता सीता बनकर दर्शकों पर चलाया जादू

पिता को याद कर इमोशनल हुए धर्मेन्द्र, फोटो शेयर कर जताया बस यह अफ़सोस!

12 FLOP 1 HIT, सब बर्बाद, पाई-पाई को मोहताज भांजे को मिला मामा का साथ