Hindi

1700 CR के मालिक, सिंगल होने का मलाल, NMACC की लॉन्चिंग में मिली धमकी

Hindi

बेहद डरावने थे करन जौहर के स्कूली दिन

अपने एक इंटरव्यू में फेमस डायरेक्टर करन जौहर ने एक बार खुलासा किया था कि उन्हें स्कूल में धमकाया जाता था।

Image credits: Instagram
Hindi

करन जौहर को पैंसी कहते थे सहपाठी

करन जौहर को स्कूल में साथ पढ़ने वाले स्टूडेंट उनकी हंसी उड़ाते थे, सब उन्हें 'पैंसी' ( गे/फाग/होमो) कहते थे।

Image credits: instagram
Hindi

करन जौहर के लिए आसान नहीं है लाइफ

कॉफ़ी विद करण के एक एपिसोड में करन जौहर बेहद इमोशनल हो गए थे। उन्होंने बताया था कि अब भी अकेले में खूब रोते हैं ।

Image credits: instagram
Hindi

करन जौहर को सालता है अकेलापन

करन जौहर ने बताया कि वे अक्सर बॉलीवुड कपल को देखकर खुद को बहुत अकेला महसूस करते हैं। दीपिका- रणवीर को देखकर तो वे रोने लगे थे।

Image credits: instagram
Hindi

करन जौहर की बिगड़ी हालत

करन जौहर को नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की लॉन्चिंग कार्यक्रम में उन पर ‘legit attack’ भी  हुआ था। इसके बाद वे पसीने से तरबतर हो गए थे।

Image credits: instagram
Hindi

वरुण धवन ने की मौके पर मदद

NMACC में उनको इस हालत में देख वरुण धवन ने हेल्प की थी। वे फिल्म मेकर को तत्काल वहां से लेकर निकले थे।

Image credits: Facebook
Hindi

अंबानी के इवेंट से लौटकर कूब रोए करन जौहर

NMACC से लौटकर वे सीधे अपने बेडरुम में चले गए। करन ने बताया, मैं बस रोया और मुझे नहीं पता कि मैं क्यों रो रहा था।

Image credits: instagram
Hindi

NMACC में आखिर करन जौहर के साथ क्या हुआ

करन जौहर ने NMACC में हुए लीगल अटैक के बारे में कोई और इंफर्मेशन शेयर नहीं की थी।

Image credits: Instagram
Hindi

करन जौहर की गिनती बॉलीवुड के सबसे रईस फिल्म मेकर में की जाती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

करन जौहर की नेट वर्थ

करन जौहर फिल्मों के अलावा ब्रांड प्रमोशन भी करते हैं। इससे वे करोड़ों की कमाई करते हैं। करन की नेट वर्थ तकरीबन 1700 करोड़ रुपए है।

Image Credits: Instagram/ Karan Johar