DP क्यों दिख रहीं Zendaya की Dune जैसी, Kalki 2898 AD मेकर ने बताई वजह
Bollywood Apr 29 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:social media
Hindi
Kalki 2898 AD की नई रिलीज डेट का ऐलान
नाग अश्विन Nag Ashwin की साइंस-फिक्शन फिल्म Kalki 2898 AD की नई रिलीज़ डेट का ऐलान कर दिया गया है।
Image credits: Social Media
Hindi
Kalki 2898 AD का नया पोस्टर रिलीज़
शनिवार 27 अप्रैल को कल्कि 2898 एडी का नया पोस्टर रिलीज़ किया गया था। जिसमें दीपिका पादुकोण, प्रभास और अमिताभ बच्चन नज़र आ रहे हैं।
Image credits: social media
Hindi
दीपिका पादुकोण के लुक पर उठे सवाल
नए पोस्टर में दीपिका पादुकोण के लुक पर नेटीजन्स ने सवाल उठाए हैं। पद्मा के लुक को ज़ेंडाया स्टारर ड्यून से कम्पेयर किया गया है।
Image credits: social media
Hindi
रेत की वजह से हो रहा कनफ्यूज़न
इवेंट में, एक स्टूडेंट ने नाग अश्विन से पूछा कि उनकी फिल्म ड्यून जैसी क्यों दिखती है और क्या फिल्मों में कोई सिम्यलैरिटी है।
Image credits: instagram
Hindi
कल्कि के डायरेक्टर ने दी सफाई
इस पर Nag Ashwin ने कहा, "सब्जेक्ट और आर्ट के मामले में प्रोजेक्ट के ( कल्कि 2898 एडी ) काफी हद तक हॉलीवुड फिल्म ड्यून जैसी दिखती है।"
Image credits: instagram
Hindi
डायरेक्टर ने ली चुटकी
नाग अश्विन ने अपनी बात में जोड़ा कि “यह रेत ( सेंड ) की वजह है। दरअसल कई यूजर्स ने नए पोस्टर के बैक ग्राउंड में रेत नज़र आ रही है।
Image credits: instagram
Hindi
कल्कि 2898 एडी की स्टार कास्ट
कल्कि 2898 एडी में प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन जैसे सीनियर कलाकार हैं।
Image credits: INSTAGRAM
Hindi
इस वजह से टली कल्कि 2898 एडी की रिलीज़
कल्कि 2898 एडी पहले 9 मई को रिलीज होने वाली थी। 13 मई को तेलंगाना और आंध्र प्रदेश चुनावों के ऐलान के बाद फिल्म की रिलीज को 27 जून तक के लिए टाल दिया गया है।