पापा और दोस्त..तौबा..आखिर सनी देओल ने धर्मेंद्र को लेकर ऐसा क्या कहा?
Bollywood Apr 30 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
कपिल शर्मा का शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो
द ग्रेट इंडियन कपिल शो में इस बार सनी देओल और बॉबी देओल नजर आने वाले हैं। शो से जुड़ा एक नया प्रोमो भी सामने आया है, जिसमें देओल्स भाई कुछ पर्सनल खुलासे करते नजर आ रहे हैं।
Image credits: instagram
Hindi
पापा धर्मेंद्र को लेकर सनी देओल का खुलासा
द ग्रेट इंडियन कपिल शो के प्रोमो में सनी देओल पापा धर्मेंद्र को लेकर चौंकाने वाला खुलासा करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने जो कुछ भी बताया उसे सुनने के बाद कोई भी शॉक्ड रह जाएगा।
Image credits: instagram
Hindi
क्या बताया सनी देओल ने
सनी देओल ने बताया- पापा साथ बैठने और उन्हें दोस्त मानने को कहते हैं, तो मैं बोलता हूं, पापा दोस्त बनता हूं पर फिर आपको कोई बात बताऊं तो आप पापा बन जाते हो।
Image credits: instagram
Hindi
पापा धर्मेंद्र से डरते है बेटे
बता दें कि धर्मेंद्र के दोनों बेटे सनी और बॉबी देओल पापा से अभी भी डरते हैं। वे अपने पापा की बहुत इज्जत करते हैं और उन्हें सम्मान देते हैं, इसलिए उनके साथ ज्यादा मिक्सअप नहीं होते।
Image credits: instagram
Hindi
देओल्स के डल फेज पर की सनी देओल ने बात
प्रोमो में सनी ने देओल्स के डल फेज को लेकर भी बात की। उन्होंने बताया कि फैमिली 1960 से इंडस्ट्री में एक्टिव है। सभी ने कड़ी मेहनत की पर कुछ फिल्में अच्छा नहीं कर पाई।
Image credits: instagram
Hindi
सनी देओल ने बताई कैसे पलटी किस्मत
सनी देओल ने बताया बेटे की शादी हुई तो गदर 2 आई और हिट रही, इससे पहले रॉकी और रानी की प्रेम कहानी आई वो भी हिट रही। फिर एनिमल ने कमाल ही कर दिया। ये सुनते ही बॉबी की आंखें भर आई।
Image credits: instagram
Hindi
बॉबी देओल ने की रोमांटिक बात
प्रोमो में यह भी देखा सकता है कि बॉबी कहते है कि देओल्स बहुत रोमांटिक है, हमार दिल भरता ही नहीं। ये सुनते ही सनी देओल ठहाका लगा कर हंसने लगते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
सनी-बॉबी देओल का वर्कफ्रंट
सनी देओल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे लाहौर 1947 में नजर आएंगे। वहीं बॉबी देओल फिल्म कंगुवा, गेम चेंजर, एनबीके109, आश्रम 4 में नजर आएंगे।