2024में रिलीज होगी 38 भाषा में बनी मूवी,7 देशों में शूटिंग,350 CR बजट
Bollywood Apr 30 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:instagram
Hindi
Kanguva साल 2024 की सबसे बड़ी रिलीज़ बताई जा रही है।
Image credits: instagram
Hindi
Kanguva की सबसे बड़ी खूबी है कि ये मूवी 38 लैंग्वेज में रिलीज़ होगी ।
Image credits: instagram
Hindi
7 देशों की रियलस्टिकलोकेशन पर हुई शूट
कांगुवा की कहानी को एकदम रियलस्टिक दिखाने के लिए 7 देशों की कई डिफरेंट लोकेशन पर शूट किया गया है।
Image credits: instagram
Hindi
बैंकॉक में फिल्माया गया लंबा शेड्यूल
साल 2023 के अक्टूबर महीने में कांगुवा के लिए लगभग तीन हफ्तों का शेड्यूल बैंकॉक में रखा गया था। इसमें सभी टॉप स्टार ने पार्टीसिपेट किया था।
Image credits: instagram
Hindi
कांगुवा को यूरोप के 4 से ज्यादा देशों में शूट किया गया है।
Image credits: instagram
Hindi
कांगुवा की टीम तकरीबन 60 दिनों के शूट के लिए श्रीलंका भी पहुंची थी।
Image credits: instagram
Hindi
भारत के नेचुरल ब्यूटी लोकेशन पर किया गया शूट
कांगुवा के ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के कुछ सीन चेन्नई और पांडिचेरी में की गई थी। वहीं क्लाइमेक्स के कुछ बेहद अहम सीन केरल और कोडईकनाल के जंगलों में फिल्माए गए हैं।
Image credits: social media
Hindi
भारत के गोवा में भी फिल्म के कुछ सीन शूट किए गए हैं ।
Image credits: instagram
Hindi
कांगुवा की स्टारकास्ट
शिवा के डायरेक्श में बनी कांगुवा में सूर्या के अलावा बॉबी देओल, दिशा पटानी और जगपति बाबू भी लीड रोल में हैं।
Image credits: social media
Hindi
Kanguva की रिलीज़
कांगुवा को स्टूडियो ग्रीन ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 2024 की दूसरी छमाही में दुनिया भर में रिलीज होने वाली है।
Image credits: instagram
Hindi
कांगुवा की अभी तक किसी रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है।