Hindi

16 महीने में दूसरी बार पापा बना 43 साल के हरमन बावेजा, घर आई नन्ही परी

Hindi

दूसरी बार पापा बने हरमन बावेजा

बॉलीवुड स्टार हरमन बावेजा दूसरी बार पापा बन गए हैं। उनके और उनकी पत्नी साशा रामचंदानी के घर बेटी का आगमन हुआ है। TOI ने अपनी रिपोर्ट में यह यह दावा किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

अभी हरमन बावेजा ने नहीं की पुष्टि

बेटी के जन्म की खबर मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दी जा रही है। खुद हरमन, उनके फैमिली मेम्बर्स या दोस्तों की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

Image credits: Social Media
Hindi

2022 में हुआ था हरमन बावेजा के बेटे का जन्म

हरमन के बेटे का जन्म दिसंबर 2022 में हुआ था। वहीं, बताया जा रहा है कि उनकी बेटी का आगमन एक महीने पहले मार्च 2024 में हो चुका है। यानी बीते 16 महीने वे दो बार पापा बन चुके हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

2021 में हुई थी हरमन बावेजा की शादी

हरमन बावेजा और साशा रामचंदानी ने 2021 में चंडीगढ़ में सगाई की थी। इसके बाद 21 मार्च 2021 को वे शादी के बंधन में बंध गए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

इन फिल्मों में नज़र आए हरमन बावेजा

43 साल के हरमन बावेजा को 'लव स्टोरी 2050', 'व्हाट्स योर राशि', 'ढिश्क्याऊं' और 'इट्स माय लाइफ' जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है। पिछले साल वे वेब शो 'स्कूप' में नज़र आए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

हरमन बावेजा की अपकमिंग फ़िल्में

रिपोर्ट्स की मानें तो हरमन बावेजा नितेश तिवारी की अपकमिंग फिल्म 'रामायण' में नज़र आ सकते हैं। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में वे विभीषण का रोल कर सकते हैं।

Image credits: Social Media

Nepotism पर झलका सुपरस्टार का दर्द ! बस इस वजह से निकाला फिल्म से

जानिए B-Town के किन Top सेलेब्स ने किया B-Grade फिल्मों में काम

आमिर खान 59 की उम्र में भी कैसे दिखते हैं जवान? खुद खोल दिया राज

2024में रिलीज होगी 38 भाषा में बनी मूवी,7 देशों में शूटिंग,350 CR बजट