16 महीने में दूसरी बार पापा बना 43 साल के हरमन बावेजा, घर आई नन्ही परी
Bollywood Apr 30 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
दूसरी बार पापा बने हरमन बावेजा
बॉलीवुड स्टार हरमन बावेजा दूसरी बार पापा बन गए हैं। उनके और उनकी पत्नी साशा रामचंदानी के घर बेटी का आगमन हुआ है। TOI ने अपनी रिपोर्ट में यह यह दावा किया है।
Image credits: Social Media
Hindi
अभी हरमन बावेजा ने नहीं की पुष्टि
बेटी के जन्म की खबर मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दी जा रही है। खुद हरमन, उनके फैमिली मेम्बर्स या दोस्तों की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
Image credits: Social Media
Hindi
2022 में हुआ था हरमन बावेजा के बेटे का जन्म
हरमन के बेटे का जन्म दिसंबर 2022 में हुआ था। वहीं, बताया जा रहा है कि उनकी बेटी का आगमन एक महीने पहले मार्च 2024 में हो चुका है। यानी बीते 16 महीने वे दो बार पापा बन चुके हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
2021 में हुई थी हरमन बावेजा की शादी
हरमन बावेजा और साशा रामचंदानी ने 2021 में चंडीगढ़ में सगाई की थी। इसके बाद 21 मार्च 2021 को वे शादी के बंधन में बंध गए थे।
Image credits: Social Media
Hindi
इन फिल्मों में नज़र आए हरमन बावेजा
43 साल के हरमन बावेजा को 'लव स्टोरी 2050', 'व्हाट्स योर राशि', 'ढिश्क्याऊं' और 'इट्स माय लाइफ' जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है। पिछले साल वे वेब शो 'स्कूप' में नज़र आए थे।
Image credits: Social Media
Hindi
हरमन बावेजा की अपकमिंग फ़िल्में
रिपोर्ट्स की मानें तो हरमन बावेजा नितेश तिवारी की अपकमिंग फिल्म 'रामायण' में नज़र आ सकते हैं। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में वे विभीषण का रोल कर सकते हैं।