संजय लीला भंसाली की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज हीरामंडी द डायमंड बाजार 1 मई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। इस सीरीज में सालों से गुमनाम मनीषा कोइराला भी हैं।
भंसाली की हीरामंडी द डायमंड बाजार में 53 साल की मनीषा कोइराला मल्लिजान का किरदार निभा रही हैं। कहा जा रहा है वे सालों से भंसाली के साथ काम करने उनके कॉल का इंतजार कर रहीं थीं।
मनीषा कोइराला ने 1991 में बॉलीवुड के 2 दिग्गज दिलीप कुमार और राज कुमार के साथ फिल्म सौदागर से डेब्यू किया था। फिल्म तो चली ही, मनीषा भी रातोंरात इंडस्ट्री पर छा गईं।
मनीषा कोइराला ने कई हिट फिल्में दी। इनमें 1942 ए लव स्टोरी, बॉम्बे, अग्रिसाक्षी, अकेले हम अकेले तुम, गुप्त, कच्चे धागे, मन आदि शामिल हैं।
मनीषा कोइराला स्टारडम संभाल नहीं पाई। उन्हें नशे की लत लग गई और उन्होंने कई अच्छी फिल्मों के ऑफर्स ठुकरा दिए। इस दौरान उनकी फिल्में भी फ्लॉप होने लगी और करियर बर्बाद हो गया।
मनीषा कोइराला की एक गलती यानी नशे की लत ने उनके सारा करियर चोपट कर दिया। एक के बाद एक फिल्में फ्लॉप होने के बाद उन्हें कोई डायरेक्टर कास्ट करने के लिए तैयार नहीं हुआ।
वैसे ही मनीषा कोइराला की फिल्में नहीं चल रही थी और खबर आई कि उन्हें कैंसर हो गया है। इसके बाद तो वो इंडस्ट्री से दूर हो गईं। सालों इलाज के बाद लौटी, लेकिन फिर भी कमाल नहीं कर पाई।
मनीषा कोइराला ने वापसी के बाद कुछ फिल्में की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। उन्हें वेब सीरीज हीरामंडी द डायमंड बाजार से काफी उम्मीदें हैं।