Hindi

15 में डेब्यू, न्यूड सीन दिया, Ratan Tataको किया डेट ! अब बनी TV होस्ट

Hindi

फिल्मों के लिए की भूख हड़ताल

इंडियन आर्मी ऑफीसर के घर पैदा हुई सिमी गरेवाल लंदन में पली-बढ़ीं। 15 साल की उम्र में भारत लौटने के साथ ही उन्होंने फिल्मों में एंट्री करने के लिए घर में हंगर स्ट्राइक कर दी थी।

Image credits: social media
Hindi

सिमी गरेवाल की डेब्यू फिल्म

1962 की इंग्लिश फिल्म टार्ज़न गोज़ टू इंडिया में फ़िरोज़ खान के साथ सिमी गरेवाल ने बॉलीवुड में अपनी शानदार शुरुआत की थी।

Image credits: social media
Hindi

तीन देवियां से मिली पहचान

साल 1965 में देवानंद स्टारर तीन देवियां को साथ सिमी गरेवाल को पहचान मिली थी। इसके बाद उन्होंने दो बदन, आदमी, साथी, एक रात और कई हिट फिल्मों में काम किया था।

Image credits: social media
Hindi

सिमी गरेवाल ने दिया न्यूड सीन

सिमी गरेवाल ने में राज कपूर के साथ मेरा नाम जोकर में फिल्म में एक्टिंग की थी। एक्ट्रेस ने एक बिकिनी में सीन दिया था, इसके बाद वे खेत में कपड़े बदलते हुए न्यूड भी हो गईं थीं।

Image credits: social media
Hindi

मेरा नाम जोकर बनी कंट्रोवर्सियल फिल्म

सेंसर बोर्ड के ऑब्जेक्शन के बाद इस सीन को काफी हद तक एडिट कर दिया गया था। बावजूद इसके भारत में काफी बवाल मचा था। 

Image credits: social media
Hindi

सिमी ने सिद्धांत में पार की हदें

सिमी गरेवाल ने शशि कपूर के साथ सिद्धांत मूवी में भी टॉपलेस और कई बेहद बोल्ड सीन दिए थे।

Image credits: social media
Hindi

सिद्धांत में इरोटिक रोल के बाद कर्ज में बनी विलेन

सिमी गरेवाल ने ऋषि कपूर स्टारर कर्ज फिल्म में लेडी विलेन का किरदार निभाया था। उस दौरान ये मूवी फ्लॉप हो गई थी। हालांकि बाद में इस फिल्म और सिमी के किरदार को बेहद पसंद किया गया था।

Image credits: social media
Hindi

रतन टाटा को डेट करने की अफवाह

सिमी गरेवाल के भारत के बेहद फेमस बिजनेस टाइकून रतन टाटा के साथ डेटिंग की अफवाहें भी उड़ चुकी हैं।

Image credits: social media
Hindi

सिमी गरेवाल ने रतन टाटा को डेट करने पर किया रिएक्ट

सिमी गरेवाल ने इन अफवाहों पर एक इंटरव्यू में रिएक्ट करते हुए रतन टाटा को बेहद काइंड और आइडल पर्सन बताया था।

Image credits: social media
Hindi

सिमी गरेवाल को हिट हुआ टॉक शो

एक्ट्रेस ने फिल्मों के बाद Rendezvous with Simi Garewal के साथ टीवी पर वापसी की, ये शो सुपरहिट हुआ, जिसमें कई टॉप स्टार ने शिरकत की।

Image credits: social media

डूब कर मर गया होता 90s का यह एक्टर, हीरोइन ने बचाई थी जान

साल की महाडिजास्टर फिल्म बनी बड़े मियां छोटे मियां, लगा 280 CR का घाटा

8 हीरोइन ने की क्रिकेटर से शादी, 1 का आया पाकिस्तानी पर दिल, 2 का तलाक

16 साल का करियर, सिर्फ 2 ब्लॉकबस्टर, 6 साल से फिल्मों से ही हैं गायब