हॉलीवुड डायरेक्टर डैनी बॉयल ने इंडियन फिल्म स्टार को साथ लेकर स्लमडॉग मिलेनियर ( Slumdog Millionaire ) बनाई थी। ये मूवी भारत सहित दुनिया भर में ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।
स्लमडॉग मिलियनेयर मुंबई के सबसे बड़े स्लम एरिया में रहने वाले जमाल मलिक की कहानी बताती है, जो कौन बनेगा करोड़पति में पार्टीसिपेट करता है।
कौन बनेगा करोड़पति में हॉट सीट तक पहुंचने के बाद हर सवाल का सही जवाब देने के पीछे जो कहानी बताई जाती है, वहीं इस फिल्म की खूबसूरती है।
फिल्म में अनिल कपूर, इरफान खान, देव पटेल, फ्रीडा पिंटो और मधुर मित्तल ने लीड किरदार निभाए थे।
इस फिल्म ने देव पटेल को स्टार बना दिया था, जिसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्में की थी। हाल ही में उन्होंने मंकी मैन के साथ डायरेक्शन की शुरुआत की है।
स्लमडॉग मिलेनियर में अनिल कपूर वाला किरदार शाहरुख खान को ऑफर किया गया था । हालांकि किंग खान ने ये ऑफर रिफ्यूज़ कर दिया था।
IMDb के मुताबिक, शाहरुख के अलावा यह रोल अमिताभ बच्चन और गोविंदा को भी ऑफर किया गया था, लेकिन दोनों ने इस रोल को ठुकरा दिया था ।
दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर स्लमडॉग मिलेनियर 3145 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
स्लमडॉग मिनेलियर को ऑस्कर में बेस्ट पिक्चर, बेस्ट डायरेक्टर डैनी बॉयल, बेस्ट स्क्रीन प्ले, बेस्ट सिममेटोग्राफी, बेस्ट फिल्म एडीटिंग, बेस्ट सॉन्ग - जय हो समेत 8 ऑस्कर जीते थे ।
स्लम डॉग मिलेनियर के लिए ए आर रहमान को बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर, लिरिसिस्ट के लिए गुलज़ार (गीतकार) को अवार्ड मिला था।
स्लमडॉग मिलेनियर फिल्म ने 7 बाफ्टा पुरस्कार और 4 गोल्डन ग्लोब पुरस्कार भी जीते थे।