Hindi

3K करोड़ कमाए, SRK, अमिताभ ने ठुकराया रोल, 8 Oscar अवार्ड जीते

Hindi

Slumdog Millionaire साबित हुई ब्लॉक बस्टर

हॉलीवुड डायरेक्टर डैनी बॉयल ने इंडियन फिल्म स्टार को साथ लेकर स्लमडॉग मिलेनियर ( Slumdog Millionaire ) बनाई थी। ये मूवी भारत सहित दुनिया भर में ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।

Image credits: social media
Hindi

जमाल मलिक की कहानी

स्लमडॉग मिलियनेयर मुंबई के सबसे बड़े स्लम एरिया में रहने वाले जमाल मलिक की कहानी बताती है, जो कौन बनेगा करोड़पति में पार्टीसिपेट करता है।

Image credits: social media
Hindi

बेहद यूनिक स्टोरी पर बेस्ड है स्लमडॉग मिलेनियर

कौन बनेगा करोड़पति में हॉट सीट तक पहुंचने के बाद हर सवाल का सही जवाब देने के पीछे जो कहानी बताई जाती है, वहीं इस फिल्म की खूबसूरती है।

Image credits: social media
Hindi

स्लमडॉग मिलेनियर में बॉलीवुड के कई एक्टर

फिल्म में अनिल कपूर, इरफान खान, देव पटेल, फ्रीडा पिंटो और मधुर मित्तल ने लीड किरदार निभाए थे।

Image credits: social media
Hindi

देव पटेल बने स्टार

इस फिल्म ने देव पटेल को स्टार बना दिया था, जिसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्में की थी। हाल ही में उन्होंने मंकी मैन के साथ डायरेक्शन की शुरुआत की है।

Image credits: social media
Hindi

SRK ने नेगेटिव किरदार के लिए किया मना

स्लमडॉग मिलेनियर में अनिल कपूर वाला किरदार शाहरुख खान को ऑफर किया गया था । हालांकि किंग खान ने ये ऑफर रिफ्यूज़ कर दिया था।

Image credits: social media
Hindi

BIG B ने ठुकराया ऑफर

IMDb के मुताबिक, शाहरुख के अलावा यह रोल अमिताभ बच्चन और गोविंदा को भी ऑफर किया गया था, लेकिन दोनों ने इस रोल को ठुकरा दिया था ।

Image credits: Social Media
Hindi

स्लमडॉग मिलेनियर ने कमाए 3 हज़ार करोड़

दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर स्लमडॉग मिलेनियर 3145 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

Image credits: social media
Hindi

स्लमडॉग मिलेनियर को मिले ऑस्कर अवार्ड

स्लमडॉग मिनेलियर को ऑस्कर में बेस्ट पिक्चर, बेस्ट डायरेक्टर डैनी बॉयल, बेस्ट स्क्रीन प्ले, बेस्ट सिममेटोग्राफी, बेस्ट फिल्म एडीटिंग, बेस्ट सॉन्ग - जय हो समेत 8 ऑस्कर जीते थे ।

Image credits: social media
Hindi

एआर रहमान, गुलज़ार को मिला अकादमी अवार्ड

स्लम डॉग मिलेनियर के लिए ए आर रहमान को बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर, लिरिसिस्ट के लिए गुलज़ार (गीतकार) को अवार्ड मिला था।

Image credits: social media
Hindi

स्लमडॉग मिलेनियर की दुनियाभर में धूम

स्लमडॉग मिलेनियर फिल्म ने 7 बाफ्टा पुरस्कार और 4 गोल्डन ग्लोब पुरस्कार भी जीते थे।

Image Credits: social media