Hindi

300 फिल्मों में किया काम, भयंकर नशे में दिया शॉट,सेट पर हो गई ऐसी हालत

Hindi

अरुणा ईरानी 3 अप्रैल को अपना बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं

Image credits: social media
Hindi

अभी भी एक्टिव हैं अरुणा ईरानी

अरुणा ने महज़ 9 साल की उम्र में एक्टिंग करियर शुरु किया था। उनकी डेब्यू मूवी थी गंगा-जमुना, उन्होंने अजरा का किरदार निभाया था। वे 70 + सालों के बाद भी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं।  

Image credits: social media
Hindi

सैंकड़ों फिल्मों में किया काम

60 साल के फिल्मी करियर में अरुणा ईरानी ने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। अरुणा ईरानी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने भांग के नशे में फिल्म की शूटिंग की थी।

Image credits: social media
Hindi

भांग के नशे में की ऊंटपटांग हरकतें

अरुणा ईरानी ने बताया कि होली के लिए एक गाने की शूटिंग के दौरान उन्होंने भांग पी ली थी। इसके बाद तो उन्होंने वहां एकदम फनी अंदाज़ में पता नहीं क्या-क्या किया था।

Image credits: social media
Hindi

दूसरे दिन भी नहीं उतरा भांग का नशा

अरुणा ईरानी पर भांग का नशा इस कदर चढ़ा था कि अगले दिन तक हैंगओवर था। हालांकि उन्हें शूटिंग के लिए पहुंचना था।

Image credits: social media
Hindi

ज़मीन पर ही सो गईं थीं अरुणा ईरानी

अरुणा ईरानी जैसे-तैसे वो सेट पर पहुंच तो गईं थी, लेकिन मेकअप रूम में फर्श पर ही सो गईं थीं।

Image credits: social media
Hindi

अरुणा ईरानी को उनके डांस मास्टर सुरेश ने बमुश्किल जगाया था।

Image credits: social media
Hindi

अरुणा ईरानी को डांस मास्टर ने संभाला

अरुणा ईरानी को  नशे की हालात में शूट करने के लिए कहा,  डांस मास्टर ने उन्हें  बस आंखें खोले रखने के लिए कहा था।

Image credits: social media
Hindi

फिर कभी नहीं किया भांग का नशा

अरुणा ईरानी ने उस दिन के शूट को किसी तरह पूरा किया, इसके बाद उन्होंने फिर कभी भांग नहीं पीने का प्रण लिया था।

Image credits: social media

इस महीने के बाद काम छोड़ने वाली दीपिका पादुकोण की 10 सबसे कमाऊ फिल्में

गुरु की ही पत्नी से कर ली शादी, पति ने खोला मोर्चा,सिंगर का हुआ बायकॉट

कंगना रनौत-अरुण गोविल तक, जानिए कौन से सेलेब्स लड़ रहे लोकसभा चुनाव

13 में रेप, देश की पहली करोड़पति सिंगर, बुक होती थी पूरी ट्रेन