वो स्टार किड, जिसने 27 साल में की 34 फिल्म, 2 को छोड़ सभी महाडिजास्टर
Bollywood May 29 2025
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
फरदीन खान हाउसफुल 5
फरदीन खान अपकमिंग फिल्म हाउसफुल 5 में नजर आएंगे। फिल्म का टीजर-ट्रेलर आने के बाद फैन्स मूवी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Image credits: instagram
Hindi
1998 में किया था फरदीन खान ने डेब्यू
फरदीन खान ने 1998 में आई फिल्म प्रेम अगन से डेब्यू किया था। फिल्म डिजास्टर रही। हालांकि, इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू मेल का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था।
Image credits: instagram
Hindi
डेब्यू के बाद फ्लॉप रहे फरदीन खान
फरदीन खान डेब्यू के बाद लगातार फ्लॉप रहे। उन्हें फिल्में तो मिली, लेकिन कोई भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई।
Image credits: instagram
Hindi
डेब्यू के बाद फरदीन खान की 12 मूवी फ्लॉप
डेब्यू के बाद फरदीन खान की प्यार तूने क्या किया, हम हो गए आपके, कितने दूर कितने पास, खुशी, भूत, देव सहित 12 फिल्में आई। सभी फ्लॉप रही।
Image credits: instagram
Hindi
2005 में फरदीन खान की पहली हिट
2005 में फरदीन खान की फिल्म नो एंट्री आई, जो बॉक्स ऑफिस हिट रही। हालांकि, फिल्म के हिट का क्रेडिट उन्हें सलमान खान को मिला था।
Image credits: instagram
Hindi
2009 में आई फिल्म ऑल द बेस्ट
फरदीन खान की 2009 में आई फिल्म ऑल द बेस्ट हिट रही। हालांकि, ये एक मल्टीस्टारर फिल्म थी, इसलिए इसके हिट का क्रेडिट अकेले फरदीन को नहीं मिला।
Image credits: instagram
Hindi
14 साल बाद फरदीन खान का कमबैक
फ्लाप होने की वजह से फरदीन खान को फिल्में मिलना बंद हो गई। फिर उन्होंने 14 साल बाद 2024 में वेब सीरीज हीरामंडी से कमबैक किया। वे फिल्म खेल खेल में भी नजर आए।