Hindi

Karan Johar की मूवी में Kartik Aaryan का न्यू लुक, क्रोएशिया पहुंचे

Hindi

कार्तिक आर्यन ने लंबे बालों को कहा अलविदा

कार्तिक आर्यन ने करण जौहर की अगली फिल्म के लिए दाढ़ी और लंबे बाल कटवाकर खुद को पूरी तरह से न्यू लुक दिया है।

Image credits: @kartik aaryan
Hindi

कॉलेब बॉय की िमेज में दिखे कार्तिक

कार्तिक आर्यन ने समीर विदवान की अगली फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी के लिए कूल अंदाज में दिखाई दिए हैं।

Image credits: @kartik aaryan
Hindi

रोमांटिक मूवी की शूटिंग की खत्म

कार्तिक आर्यन की फिल्में सफलता की गारंटी बनती जा रही हैं। हाल ही में उन्होंने श्रीलीला के साथ अनुराग बसु की अगली रोमांटिक फिल्म की शूटिंग खत्म की है।

Image credits: @kartik aaryan
Hindi

कार्तिक आर्यन ने हेयर कट के पहले शेयर किया लुक

बसु की फिल्म के लिए कार्तिक ने लंबे बाल और घनी दाढ़ी रखी थी। वे इसी लुक के साथ क्रोएशिया पहुंचे थे। 

Image credits: @kartik aaryan
Hindi

फर्श पर कट चुके लंबे बालों की शेयर की तस्वीरें

क्रोएशिया पहुंचने के बाद उन्होंने सेट पर अपने लंबे- लंबे बालों की आहूति दी। उन्होंने अपने कटे हुए बालों की तस्वीर भी शेयर की है।  

Image credits: @kartik aaryan
Hindi

‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’' की शूटिंग शुरु

नया लुक मिलते ही कार्तिक आर्यन ने फिल्म का पहला सीन शूट किया । उन्होंने क्लैपिंग शॉट  की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।   

Image credits: @kartik aaryan
Hindi

फिल्म इंडस्ट्री में नहीं कोई गॉड फादर

फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’' को करन जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं। इसके साथ ही ग्वालियर के छोरे की धर्मा प्रोडक्शन में एंट्री हो गई है।

Image credits: @kartik aaryan

1981 की 10 सबसे कमाऊ मूवी, सबसे ज्यादा अमिताभ बच्चन नहीं, इस हीरोइन की

B-Town स्टार किड्स में कौन है सबसे अमीर? जानें किस No. पर सुहाना खान

Cannes 2025 में ऐश्वर्या का सिंदूर लुक, व्हाइट साड़ी में दिख क्लासी

24 घंटे में सबसे ज्यादा देखे गए 10 टीजर, War 2 ने बनाई Top 5 में जगह