कार्तिक आर्यन ने करण जौहर की अगली फिल्म के लिए दाढ़ी और लंबे बाल कटवाकर खुद को पूरी तरह से न्यू लुक दिया है।
कार्तिक आर्यन ने समीर विदवान की अगली फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी के लिए कूल अंदाज में दिखाई दिए हैं।
कार्तिक आर्यन की फिल्में सफलता की गारंटी बनती जा रही हैं। हाल ही में उन्होंने श्रीलीला के साथ अनुराग बसु की अगली रोमांटिक फिल्म की शूटिंग खत्म की है।
बसु की फिल्म के लिए कार्तिक ने लंबे बाल और घनी दाढ़ी रखी थी। वे इसी लुक के साथ क्रोएशिया पहुंचे थे।
क्रोएशिया पहुंचने के बाद उन्होंने सेट पर अपने लंबे- लंबे बालों की आहूति दी। उन्होंने अपने कटे हुए बालों की तस्वीर भी शेयर की है।
नया लुक मिलते ही कार्तिक आर्यन ने फिल्म का पहला सीन शूट किया । उन्होंने क्लैपिंग शॉट की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’' को करन जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं। इसके साथ ही ग्वालियर के छोरे की धर्मा प्रोडक्शन में एंट्री हो गई है।
1981 की 10 सबसे कमाऊ मूवी, सबसे ज्यादा अमिताभ बच्चन नहीं, इस हीरोइन की
B-Town स्टार किड्स में कौन है सबसे अमीर? जानें किस No. पर सुहाना खान
Cannes 2025 में ऐश्वर्या का सिंदूर लुक, व्हाइट साड़ी में दिख क्लासी
24 घंटे में सबसे ज्यादा देखे गए 10 टीजर, War 2 ने बनाई Top 5 में जगह