Hindi

फरहान अख्तर के 8 फिटनेस सीक्रेट्स, अपना लिए तो 50 पार भी दिखेंगे जवान

Hindi

51 की उम्र में भी जबरदस्त फिट फरहान अख्तर

फरहान अख्तर 51 साल की उम्र में भी जबरदस्त फिट हैं। लेकिन वे फिटनेस के लिए करते क्या हैं? जानिए उनके वर्कआउट और डाइट सीक्रेट्स…

Image credits: Social Media
Hindi

फुटबॉल और साइकिलिंग रखती है फिजिकली फिट

फरहान अख्तर फिजिकली एक्टिव और फिट रहने के लिए हर दिन साइकिलिंग करते हैं और जब भी मौक़ा मिलता है फुटबॉल खेलते हैं। रनिंग और स्विमिंग से भी वे कैलोरी बर्न करते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

हेल्दी डाइट और हैवी वर्कआउट

फरहान की मानें तो फिट और हेल्दी रहने के लिए जितना जरूरी हेल्दी डाइट है, उतना ही जरूरी हैवी वर्कआउट भी है। वे दोनों पर बराबर फोकस रखते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

घर का बना खाना सेहत का राज

फरहान अख्तर को घर का बना खाना सबसे ज्यादा पसंद है। यह उन्हें सेहतमंद रखता है। वे बमुश्किल ही बाहर का खाना खाते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

फरहान अख्तर की डाइट

फरहान अख्तर की डाइट में फलों से बना ताज़ा जूस, अंडे, चिकन और मछली शामिल होते हैं। इसके अलावा ब्रोकली और पत्ता गोभी जैसी हरी सब्जियां वे खाते हैं, जो ओलिव ऑयल में बनती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

नाश्ते से डिनर तक का सिलसिला

फरहान नाश्ते में अंडे, व्होल ग्रेन टोस्ट, एवोकाडो, लंच में ग्रिल्ड चिकन या मछली, क्विनोआ या ब्राउन राइस,  भरपूर सब्जियां, डिनर में लीन प्रोटीन वाला सलाद, सूप जैसी चीजें लेते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

मसल्स को हेल्दी रखते हैं प्रोटीन शेक

फरहान अख्तर की डाइट में इवनिंग स्नैक्स शामिल होता है। अपनी मसल्स को हेल्दी और स्ट्रॉन्ग रखने के लिए वे प्रोटीन शेक भी लेते हैं। पर्याप्त मात्रा में पानी और अन्य लिक्विड लेते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

रात में ज़ल्दी सोना और सुबह ज़ल्दी उठना

फरहान अख्तर पूरी नींद लेते हैं। वे रात में जल्दी सो जाते हैं और सुबह जल्दी उठ जाते हैं। ताकि साइकिलिंग और अपनी बाक़ी की एक्सरसाइज कर सकें।

Image credits: Social Media
Hindi

फरहान अख्तर वर्कआउट में क्या करते हैं?

फरहान के वर्कआउट में वेट लिफ्टिंग, स्क्वैट्स, डेडलिफ्ट्स और बेंच प्रेस करते हैं। फ्लेसिबिलिटी के लिए योग और Pilates भी करते हैं। वे शाम में भी वर्कआउट करते हैं।

Image credits: Social Media

इस महल जैसे बंगले में रहते हैं फरहान अख्तर, देखें 8 Inside Photos

वो डायरेक्टर, जिसने नहीं दी कोई फ्लॉप, फिर भी 11 साल से मूवीज से गायब

अंबानी के स्कूल का मेन्यू, ऐसा खाना खाते हैं ऐश्वर्या राय-SRK के बच्चे

जिस साल रिलीज हुई Kaho Naa Pyaar Hai, उस साल की 8 सबसे कमाऊ फिल्में