बॉलीवुड फिल्मों में ही नहीं साउथ मूवी में आयटम सॉन्ग का बहुत क्रेज है। दर्शकों को ये स्पेशल ट्रीटमेंट बेहद पसंद है।
फिल्म मेकर आयटम सॉन्ग के लिए भारी- भरकम बजट खर्च करते हैं. कई मर्तबा आयडम डांसर की फीस लीड एक्ट्रेस को दी गई रकम से ज्यादा होती है।
पुष्पा द राइज़ में सिर्फ एक गाने - ऊ अंटावा के लिए सामंथा रुथ प्रभु ने 5 करोड़ रुपये चार्ज किए थे । यह रकम फिल्म में लीड एक्ट्रेस की फीस से ज्यादा है।
नोरा फतेही जैसी फेमस डांसर कथित तौर पर एक आयटम डांस के लिए 2 करोड़ रुपये लेती हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन भी एक आयटम सॉन्ग के लिए 2 करोड़ वसूलती हैं।
मलायका अरोड़ा भी फिल्मों या म्यूजिक वीडियो के लिए 50 लाख से 1 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं।
करीना कपूर खान कुछ साल पहले आइटम सॉन्ग के 1.5 करोड़ रुपये से ज्यादा चार्ज करती थीं।
बाहुबली फेम तमन्ना भाटिया एक आयटम सॉन्ग के लिए 1 करोड़ रुपये लेती हैं।
कैटरीना कैफ एक गाने के लिए 2 करोड़ रुपये से अधिक चार्ज करती हैं।
श्रीलंका से भारत आई जैकलीन फर्नांडीज एक डांस नंबर के लिए 3 करोड़ रुपये लेती हैं।
दूल्हा निक्कर-ससुर शेरवानी में, लोगों ने जमकर उड़ाई आमिर खान की खिल्ली
38 + में मां बनेंगी Deepika Padukone ! रणवीर सिंह के साथ किया ये प्लान
देश का सबसे कमाऊ एक्टर, 2023 में SOUTH पर भारी पड़ा ये अकेला हीरो
समधन के सामने आमिर खान ने किया Ex पत्नी को Kiss, देखता रह गया बेटा