Hindi

4 को पछाड़ 5वीं सबसे कमाऊ फिल्म बनी गदर 2, बनेगा 1 नया रिकॉर्ड भी

Hindi

सनी देओल की फिल्म मचा रही गदर

सनी देओल की फिल्म गदर 2 का हंगामा बॉक्स ऑफिस पर देखने मिल रहा है। फिल्म की रिलीज को 10 दिन हो गए हैं और इसने कई रिकॉर्ड्स अपने कर लिए हैं।

Image credits: instagram
Hindi

गदर 2 की 10वें दिन की कमाई

सनी देओल की फिल्म गदर 2 की 10वें दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं। खबरों की मानें तो फिल्म ने दूसरे रविवार करीब 40 करोड़ का कलेक्शन किया है।

Image credits: instagram
Hindi

10 दिन में इतना हुआ गदर 2 का कलेक्शन

रिपोर्ट्स की मानें तो सनी देओल की फिल्म गदर 2 का कलेक्शन 10 दिन के अंदर करीब 376 करोड़ रुपए हो गया है। कहा जा रहा कि ये आंकड़ा अभी और बढ़ेगा।

Image credits: instagram
Hindi

400 करोड़ के करीब पहुंची गदर 2

रिपोर्ट्स की मानें तो सनी देओल की फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि फिल्म आने वाले 2 दिन के अंदर 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।

Image credits: instagram
Hindi

गदर 2 बनी 5वीं सबसे ज्यादा कमाऊ मूवी

गदर 2 अपने 376 करोड़ के कलेक्शन के साथ अब हिंदी में पांचवीं सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्म बन गई है। फिल्म ने संजू, पीके, टाइगर जिंदा है, बजरंगी भाईजान को पीछे छोड़ दिया है।

Image credits: instagram
Hindi

गदर 2 ने पछाड़ा इन फिल्मों को

गदर 2 ने संजू (342.53 करोड़), पीके (340.8 करोड़), टाइगर जिंदा है (339.16 करोड़) और बजरंगी भाईजान (320 करोड़) के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है।

Image credits: instagram
Hindi

दूसरे रविवार सबसे ज्यादा कमानी वाली गदर 2

गदर 2 दूसरे रविवार सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म भी बन गई है। गदर 2 ने बाहुबली 2 (34.5 करोड़), दंगल (32 करोड़) पठान (28.50 करोड़) और संजू (28 करोड़) से आगे निकल गई है।

Image credits: instagram
Hindi

22 साल बाद आया सनी देओल की फिल्म का सीक्वल

आपको बता दें कि सनी देओल की फिल्म गदर एक प्रेमकथा की सीक्वल 22 साल बाद आया। रिलीज के साथ गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचाया। 

Image credits: instagram

सबसे बड़ा सवाल, क्या सलमान खान का New Look फिल्म तेरे नाम 2 के लिए

पंकज त्रिपाठी की 8 वेब सीरीज-फिल्मों को बिना 1 रुपए खर्च किए यहां देखे

OMG 2 को देख अनुपम खेर की मां ने दिया ऐसा कॉमेंट

400 करोड़ के करीब पहुंची 'ग़दर 2', दूसरे रविवार बना लिया यह बड़ा रिकॉर्ड