400 करोड़ के करीब पहुंची 'ग़दर 2', दूसरे रविवार बना लिया यह बड़ा रिकॉर्ड
Bollywood Aug 20 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Twitter
Hindi
जारी है 'ग़दर 2' की कमाई की आंधी
बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल स्टारर 'ग़दर 2' की कमाई की आंधी जारी। रिपोर्ट्स की मानें तो दूसरे रविवार फिल्म ने कमाई का बड़ा रिकॉर्ड बनाया है।
Image credits: Facebook
Hindi
दूसरे रविवार की सबसे कमाऊ फिल्म 'ग़दर 2'
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, 'ग़दर 2' दूसरे रविवार को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई है। इसने दूसरे रविवार अब तक की सबसे कमाऊ फिल्म 'बाहुबली 2' को पछाड़ दिया है।
Image credits: Facebook
Hindi
'ग़दर 2' की 10वें दिन की कमाई
बताया जा रहा है कि 'ग़दर 2' की 10वें दिन यानी दूसरे रविवार की कमाई 40 करोड़ रुपए के आसपास रही है। जबकि 'बाहुबली 2' ने दूसरे रविवार 34.50 करोड़ कमाए थे।
Image credits: Facebook
Hindi
दूसरे शुक्रवार से डबल 'ग़दर 2' का रविवार का कलेक्शन
'ग़दर 2' का कलेक्शन दूसरे रविवार दूसरे शुक्रवार के मुकाबले लगभग दोगुना हो गया। दूसरे शुक्रवार को इस फिल्म ने 20.50 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
Image credits: Twitter
Hindi
376 करोड़ रुपए हुआ फिल्म का कुल कलेक्शन
अगर 10वें दिन 'ग़दर 2' का कलेक्शन वाकई 40 करोड़ रुपए रहा है तो इस फिल्म का कुल कलेक्शन 376.20 करोड़ रुपए हो गया है। फिल्म को 400 करोड़ का आंकड़ा छूने महज 23.80 करोड़ और कमाने हैं।
Image credits: Twitter
Hindi
'ग़दर 2' का कलेक्शन पहले पार्ट का लगभग 5 गुना
'ग़दर 2' ने पहले पार्ट के मुकाबले लगभग 5 गुना (4.7 गुना) कमाई की है। 2001 में रिलीज हुई 'ग़दर : एक प्रेम कथा' ने लाइफटाइम तकरीबन 79 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।