Hindi

सनी देओल संग काम करने नहीं मानीं ये 6 एक्ट्रेस, एक ने ग़दर 2 भी ठुकराई

Hindi

कई हीरोइनों ने ठुकराया सनी देओल संग काम

'ग़दर 2' के प्रमोशन में व्यस्त सनी देओल ने एक वक्त ऐसा भी देखा है, जब A-लिस्टर हीरोइनें उनके साथ काम नहीं करना चाहती थीं। खुद सनी ने यह खुलासा एक इंटरव्यू में किया था।

Image credits: Facebook
Hindi

सनी संग काम करने क्यों तैयार नहीं थीं हीरोइनें

सनी देओल ने एक बातचीत में बताया था कि बॉलीवुड की प्रतिष्ठित हीरोइनों ने शाहरुख़ खान, सलमान खान और ऋतिक रोशन जैसे स्टार्स को प्राथमिकता देते हुए उनके साथ काम करने से मना कर दिया था।

Image credits: Facebook
Hindi

काजोल 'ग़दर' करने को राजी नहीं हुई थीं

रिपोर्ट्स के मुताबिक़. 'ग़दर' के मेकर्स काजोल को सनी देओल के अपोजिट कास्ट करना चाहते थे। लेकिन एक्ट्रेस ने सनी संग काम करने से इनकार कर दिया था।

Image credits: Facebook
Hindi

ऐश्वर्या राय नहीं हुईं सनी संग काम को तैयार

सनी देओल ने बताया था कि उन्होंने ऐश्वर्या राय को भी एक फिल्म ऑफर की थी, जो उन्होंने ठुकरा दी थी। वैसे कहा जाता है कि ऐश्वर्या ने सनी के साथ 'ग़दर' करने से भी मना कर दिया था।

Image credits: Facebook
Hindi

माधुरी दीक्षित ने किया सनी संग काम से इनकार

बताया जाता है कि माधुरी दीक्षित को 'ग़दर : एक प्रेम कथा' ऑफर हुई थी। लेकिन सनी के साथ पहले 'त्रिदेव' कर चुकीं माधुरी ने यह ऑफर ठुकरा दिया था।

Image credits: Facebook
Hindi

श्रीदेवी ने ठुकरा दिया था 'घायल' का ऑफर

सनी देओल के मुताबिक, उन्होंने श्रीदेवी को अपनी फिल्म 'घायल' ऑफर की थी, लेकिन उन्होंने इसे करने से मना कर दिया था।

Image credits: Facebook
Hindi

सोनी राजदान नहीं कर पाईं 'ग़दर'

कथिततौर पर आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान को 'ग़दर' के लिए अप्रोच किया गया था। लेकिन उन्होंने डेट के इश्यूज के चलते फिल्म ठुकरा दी थीं।

Image credits: Facebook
Hindi

सनी संग 'ग़दर 2' के लिए नहीं मानीं निम्रत खैरा

पंजाबी फिल्मों की एक्ट्रेस निम्रत खैरा ने सनी देओल के साथ 'ग़दर 2' करने से मना कर दिया था। बताया जाता है कि उन्होंने किसान आंदोलन के चलते यह फैसला लिया था।

Image credits: Facebook

Kalki Koechlin को इस वजह से समझा जाता था ड्रग पेडलर,हुई थी गंदी डिमांड

दिशा पाटनी से खूबसूरत उनकी बहन खुशबू, फिल्मों से दूर करती हैं यह काम

सर्जरी से बिगड़ा इन 8 एक्ट्रेसेस का चेहरा, चौंका देगा आखिरी नाम

1 नंबर की FLOP रही अक्षय कुमार की 10 फिल्में, 7 ने 5 Cr भी नहीं कमाए