सनी देओल की फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर जमकर गदर मचा रही है। फिल्म की कमाई की रफ्तार अभी भी बनी हुई है और इस दर्शकों का प्यार मिल रहा है।
सनी देओल की फिल्म गदर 2 को रिलीज को हफ्ताभर पूरा हो गया है। फिल्म ने एक वीक में 283 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। नीचे पढ़ें फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ने की 6 वजह।
अनिल शर्मा की गदर 2 उतनी ही नई फिल्म है, जितनी उनकी 2001 की गदर एक प्रेमकथा थी। कहानी पहले पार्ट की घटनाओं से आगे बढ़ती है। सकीना और तारा का क्रेज अभी भी कायम है।
देश के मूड को देखते हुए गदर 2 देशभक्ति की भावना को बखूबी दिखा रही है। स्क्रीनिंग पर भारत माता की जय और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाने से इसका असर भी मूवी पर देखने को मिला।
गदर 2 के निर्माताओं ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर फिल्म रिलीज का समय ठीक रखा और इसको पांच दिनों की छुट्टी का फायदा मिला, जिससे इसके कलेक्शन में इजाफा हुआ।
गदर 2 को सिंगल स्क्रीन का फायदा मिला। पंजाब, बिहार, यूपी और राजस्थान ही नहीं, गुजरात और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों के सिंगल स्क्रीन थिएटरों में भी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला।
गदर 2 को बहुत अच्छी समीक्षा नहीं मिली, लेकिन यह फिल्म उन लोगों के लिए सही मनोरंजन है जो सनी देओल के सपोर्ट्स हैं। फिल्म फूल पैसा वसूल एंटरटेनर है।
सनी देओल की फिल्म गदर 2 का लोग 22 साल से इंतजार कर रहे थे। 2001 में आई फिल्म गदर एक प्रेमकथा के ब्लॉकबस्टर होने के बाद इसके सीक्वल की डिमांड बढ़ गई थी।