सनी देओल ने छेड़ी लड़की तो घर तक पहुंचा उसका भाई, जानिए फिर क्या हुआ?
Bollywood Aug 31 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Facebook
Hindi
सनी देओल ने छेड़ी थी लड़की
सनी देओल की मानें तो एक बार उन्होंने सड़क पर एक लड़की के साथ छेड़खानी की थी और बाद में उन्होंने अपनी गलती भी स्वीकार कर ली थी।
Image credits: Facebook
Hindi
खुद सनी देओल ने किया खुलासा
सनी देओल ने रणवीर इलाहवादिया के पॉडकास्ट 'द रणवीर शो' में अपनी जिंदगी से जुड़ा किस्सा शेयर किया। उनके मुताबिक़, यह तब की बात है, जब एक बार वे अपने दोस्तों के साथ घूम रहे थे।
Image credits: Facebook
Hindi
सनी देओल ने क्या कहा पॉडकास्ट में?
सनी देओल ने कहा, "मैं सड़क पर था। गाड़ी में हम लोग जा रहे थे तो कोई खूबसूरत लड़की थी, तो मैंने शायद कुछ कहा होगा उसको।" उनके मुताबिक़, इसके बाद वे घर पहुंच गए।
Image credits: Facebook
Hindi
लड़की के भाई ने किया घर तक पीछा
सनी देओल के मुताबिक, लड़की का भाई पीछा करते हुए उनके घर तक पहुंच गया। बकौल सनी, "मुझे पता चला कि वह उसकी बहन थी। तभी अचानक मेरा गार्ड नीचे चला गया।"
Image credits: Facebook
Hindi
सनी देओल ने कहा- मुझे पीट लो
बकौल सनी, "मैंने कहा- 'मैं गलत हूं। अगर तुम मुझे पीटना चाहते हो तो पीट लो। अगर मैंने तुम्हारी बहन को कुछ कहा है तो मैं गलत हूं।' मैं हमेशा से ऐसा हूं। जब मैं गलत हूं तो गलत हूं।"
Image credits: Facebook
Hindi
'ग़दर 2' के प्रमोशन में व्यस्त हैं सनी देओल
सनी देओल अपनी फिल्म 'ग़दर 2' की सफलता का जश्न मना रहे हैं और इसका प्रमोशन भी कर रहे हैं। इस फिल्म को रिलीज हुए 21 दिन बीत चुके हैं और यह अब भी दर्शकों की पसंदीदा बनी हुई है।
Image credits: Facebook
Hindi
बॉक्स ऑफिस पर 475 CR कमा चुकी 'ग़दर 2'
अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी 'ग़दर 2' ने 21 दिन में 475 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। फिल्म में अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा और मनीष वाधवा की भी अहम भूमिका है।