Hindi

31 साल की हीरोइन से प्यार...? 70 साल के गोविंद नामदेव ने कबूला यह सच

Hindi

बेटी की उम्र की हीरोइन से जुड़ रहा 70 साल के एक्टर का नाम

70 साल के गोविंद नामदेव का नाम इन दिनों एक्ट्रेस शिवांगी वर्मा से जुड़ रहा है। जो अभी 31 साल की हैं। यानी शिवांगी की उम्र उनकी बेटी के बराबर है।

Image credits: iNSTAGRAM
Hindi

वायरल हो रही गोविंद नामदेव-शिवांगी वर्मा की तस्वीर

गोविंद नामदेव की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वे शिवांगी वर्मा संग दिख रहे हैं। शिवांगी ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "प्यार की कोई उम्र नहीं, कोई सीमा नहीं।"

Image credits: iNSTAGRAM
Hindi

क्या वाकई शिवांगी वर्मा को डेट कर रहे गोविंद नामदेव

गोविंद नामदेव ने वायरल तस्वीर पर सफाई दी है और कहा है कि वे और शिवांगी असल लाइफ में एक-दूसरे के प्यार में नहीं हैं। बल्कि वे रील लाइफ में प्यार कर रहे हैं।

Image credits: iNSTAGRAM
Hindi

गोविंद नामदेव ने बताई वायरल खबर की सच्चाई

गोविंद नामदेव ने सोशल मीडिया पर लिखा, "ये रियल लाइफ लव नहीं है, रील लाइफ लव है।" इसके आगे गोविंद नामदेव ने बताया कि तस्वीर एक अपकमिंग फिल्म के सेट की है।

Image credits: iNSTAGRAM
Hindi

किस फिल्म के सेट की है गोविंद नामदेव की वायरल तस्वीर

बकौल नामदेव, "एक फिल्म है 'गौरीशंकर गोहरगंज वाले', जिसकी शूटिंग हम इंदौर में कर रहे हैं। ये इसी फिल्म का स्टोरी प्लॉट है। इसमें एक ओल्ड मैन को एक यंग एक्ट्रेस से प्यार हो जाता है।"

Image credits: iNSTAGRAM
Hindi

क्या असल लाइफ में भी गोविंद नामदेव को हुआ एक्ट्रेस से प्यार?

बकौल नामदेव, "जहां तक व्यक्तिगत रूप से मुझे किसी यंग-ओल्ड से प्यार हो जाए, ये इस जन्म में संभव नहीं है।" गोविंद नामदेव ने इसके आगे अपनी पत्नी के प्रति अपने प्यार का इज़हार किया।

Image credits: iNSTAGRAM
Hindi

पत्नी सुधा से बेतहाशा मोहब्बत करते हैं गोविंद नामदेव

नामदेव ने लिखा, "मेरी सुधा सांस है मेरी। ज़माने की हर अदा, हर लोभ-लालच, स्वर्ग जैसा भी, फीका है बिल्कुल मेरी सुधा के आगे। लड़ जाऊंगा प्रभु से भी, अगर किया कुछ इधर-उधर तो।"

Image credits: iNSTAGRAM
Hindi

1991 से फिल्मों में काम कर रहे गोविंद नामदेव

गोविंद नामदेव 1991 से फिल्मों में काम कर रहे हैं। उन्होंने 'सौदागर' से करियर शुरू किया था। पिछली बार वे 'घुसपैठिया'(2024) में दिखे थे। उनकी अगली फिल्म 'काशी टू कश्मीर' है।

Image credits: iNSTAGRAM

YEAR ENDER: कौन है 2024 की सबसे ज्यादा फीस वसूलने वाली Actress?

गोविंदा की 8 महा बकवास फिल्में, 3 तो 50 लाख भी नहीं कमा पाई

2024 में मां-बाप बने ये 8 कपल, जानिए उनके बच्चों के यूनीक नाम का मतलब

वर्ल्डवाइड बाहुबली 2 को पछाड़ने बस इतनी दूर पुष्पा 2, NO.1 पर इसका राज