70 साल के गोविंद नामदेव का नाम इन दिनों एक्ट्रेस शिवांगी वर्मा से जुड़ रहा है। जो अभी 31 साल की हैं। यानी शिवांगी की उम्र उनकी बेटी के बराबर है।
गोविंद नामदेव की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वे शिवांगी वर्मा संग दिख रहे हैं। शिवांगी ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "प्यार की कोई उम्र नहीं, कोई सीमा नहीं।"
गोविंद नामदेव ने वायरल तस्वीर पर सफाई दी है और कहा है कि वे और शिवांगी असल लाइफ में एक-दूसरे के प्यार में नहीं हैं। बल्कि वे रील लाइफ में प्यार कर रहे हैं।
गोविंद नामदेव ने सोशल मीडिया पर लिखा, "ये रियल लाइफ लव नहीं है, रील लाइफ लव है।" इसके आगे गोविंद नामदेव ने बताया कि तस्वीर एक अपकमिंग फिल्म के सेट की है।
बकौल नामदेव, "एक फिल्म है 'गौरीशंकर गोहरगंज वाले', जिसकी शूटिंग हम इंदौर में कर रहे हैं। ये इसी फिल्म का स्टोरी प्लॉट है। इसमें एक ओल्ड मैन को एक यंग एक्ट्रेस से प्यार हो जाता है।"
बकौल नामदेव, "जहां तक व्यक्तिगत रूप से मुझे किसी यंग-ओल्ड से प्यार हो जाए, ये इस जन्म में संभव नहीं है।" गोविंद नामदेव ने इसके आगे अपनी पत्नी के प्रति अपने प्यार का इज़हार किया।
नामदेव ने लिखा, "मेरी सुधा सांस है मेरी। ज़माने की हर अदा, हर लोभ-लालच, स्वर्ग जैसा भी, फीका है बिल्कुल मेरी सुधा के आगे। लड़ जाऊंगा प्रभु से भी, अगर किया कुछ इधर-उधर तो।"
गोविंद नामदेव 1991 से फिल्मों में काम कर रहे हैं। उन्होंने 'सौदागर' से करियर शुरू किया था। पिछली बार वे 'घुसपैठिया'(2024) में दिखे थे। उनकी अगली फिल्म 'काशी टू कश्मीर' है।