Hindi

2024 में मां-बाप बने ये 8 कपल, जानिए उनके बच्चों के यूनीक नाम का मतलब

Hindi

दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह हाल ही में पेरेंट्स बने हैं। उन्होंने अपनी बेटी का नाम 'दुआ' रखा है, जिसका मतलब प्रार्थना होता है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुष्का शर्मा

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के भी घर भी साल 2024 में किलकारी गूंजी है। उन्होंने अपने बेटे का नाम अकाय रखा है, जिसका मतलब है जिसकी कोई काया या शरीर न हो।

Image credits: Social Media
Hindi

वरुण धवन

वरुण धवन और नताशा दलाल भी इस साल एक बेटी के पेरेंट्स बने हैं। उन्होंने अपनी बेटी का नाम लारा रखा है, जिसका मतलब 'सुन्दर' होता है।

Image credits: Social Media
Hindi

यामी गौतम

यामी गौतम ने 2024 में एक बेटे को जन्म दिया है। उन्होंने इसका नाम वेदाविद' रखा है, जिसका मतलब वेद को जानने वाला होता है।

Image credits: Social Media
Hindi

विक्रांत मैसी

विक्रांत मैसी ने अपने बेटे का नाम वरदान रखा है, जिसका मतलब आशीर्वाद होता है।

Image credits: Social Media
Hindi

अली फजल

अली फजल और ऋचा चड्ढा की बेटी का नाम जुनैरा इदा फजल है, जिसका मतलब स्वर्ग का फूल होता है।

Image credits: Social Media
Hindi

अमाला पॉल

अमाला पॉल भी इसी साल मां बनी हैं। उन्होंने अपने बच्चे का नाम इलई रखा है। यह तमिल भाषा का शब्द है और यह कार्तिक देव का नाम है।

Image credits: Social Media

वर्ल्डवाइड बाहुबली 2 को पछाड़ने बस इतनी दूर पुष्पा 2, NO.1 पर इसका राज

2024 में A सर्टिफिकेट वाली हर मूवी डिजास्टर, 11 एक करोड़ भी ना कमा सकीं

बड़े हीरो-हीरोइन के बिना बनी ये मूवी, जिसने कर डाली बजट से 5 गुना कमाई

70 के दशक की वो 5 हीरोइन जो हीरो पर पड़ी भारी, 2 की हुई रहस्यमयी मौत