2024 में मां-बाप बने ये 8 कपल, जानिए उनके बच्चों के यूनीक नाम का मतलब
Bollywood Dec 20 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
दीपिका पादुकोण
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह हाल ही में पेरेंट्स बने हैं। उन्होंने अपनी बेटी का नाम 'दुआ' रखा है, जिसका मतलब प्रार्थना होता है।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के भी घर भी साल 2024 में किलकारी गूंजी है। उन्होंने अपने बेटे का नाम अकाय रखा है, जिसका मतलब है जिसकी कोई काया या शरीर न हो।
Image credits: Social Media
Hindi
वरुण धवन
वरुण धवन और नताशा दलाल भी इस साल एक बेटी के पेरेंट्स बने हैं। उन्होंने अपनी बेटी का नाम लारा रखा है, जिसका मतलब 'सुन्दर' होता है।
Image credits: Social Media
Hindi
यामी गौतम
यामी गौतम ने 2024 में एक बेटे को जन्म दिया है। उन्होंने इसका नाम वेदाविद' रखा है, जिसका मतलब वेद को जानने वाला होता है।
Image credits: Social Media
Hindi
विक्रांत मैसी
विक्रांत मैसी ने अपने बेटे का नाम वरदान रखा है, जिसका मतलब आशीर्वाद होता है।
Image credits: Social Media
Hindi
अली फजल
अली फजल और ऋचा चड्ढा की बेटी का नाम जुनैरा इदा फजल है, जिसका मतलब स्वर्ग का फूल होता है।
Image credits: Social Media
Hindi
अमाला पॉल
अमाला पॉल भी इसी साल मां बनी हैं। उन्होंने अपने बच्चे का नाम इलई रखा है। यह तमिल भाषा का शब्द है और यह कार्तिक देव का नाम है।