आमिर खान की एक्स पत्नी किरण राव की फिल्म लापता लेडीज रिलीज के बाद से ही चर्चा में रही। हटकर कहानी होने के कारण फिल्म को काफी पसंद किया गया।
किरण राव की फिल्म लापता लेडीज अपनी कहानी की वजह से दर्शकों को इम्प्रेस करने में सफल रही। फिल्म आईएमबीडी में 10 में से 8.4 रेटिंग भी मिली।
आपको जानकर हैरानी होगी कि लापता लेडीज में कोई बड़ा स्टार नहीं है, फिर भी इस फिल्म को पसंद किया गया। इसमें प्रतिभा रांटा, नितांशी गोयल और स्पर्श श्रीवास्तव ने लीड रोल प्ले किया।
बताया जाता है कि आमिर खान लापता लेडीज में वो रोल करना चाहते थे जो रवि किशन ने निभाया, लेकिन ऑडिशन में उन्हें रिजेक्ट कर दिया था। रवि किशन के काम की खूब तारीफ भी हुई।
किरण राव ने आमिर खान प्रोडक्शन के बैनर तले लापता लेडीज को महज 5 करोड़ के बजट में बनाया और फिल्म ने अपनी लागत से 5 गुना ज्यादा यानी 25.26 करोड़ का बिजनेस किया।
फिल्म लापता लेडीज को सिनेमाघरों के साथ ही ओटीटी पर भी शानदार रिस्पॉन्स मिला। फिल्म को अभी भी नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।
लापता लेडीज की कहानी 2 नई दुल्हन पर बेस्ड है, जिनके पतियों की अदला-बदली हो जाती है। फिर दोनों दुल्हन का संघर्ष शुरू होता है। आखिर में क्या होता है, ये तो फिल्म देखकर पता चलेगा।
हाल ही में एक इंटरव्यू में रवि किशन ने बताया था कि उन्होंने फिल्म लापता लेडीज की शूटिंग के दौरान 160 पान खाए थे। ये उनके किरदार की डिमांड थी। उन्होंने पुलिसवाले का रोल किया था।
किरण राव की फिल्म को ऑस्कर 2025 के लिए भेजा गया था। हालांकि, फिल्म नॉमिनेशन लिस्ट में अपनी जगह बनाने में सफल नहीं पाई।