Bollywood

कौन है वो हीरो जो पहली फिल्म से बना STAR, फिर एकसाथ साइन की 70 फिल्में

Image credits: instagram

गोविंदा की डेब्यू फिल्म

गोविंदा ने 28 फरवरी 1986 में आई फिल्म इल्जाम से डेब्यू किया था। हालांकि, उनकी पहली साइन की फिल्म तन बदन थी, लेकिन रिलीज पहले इल्जाम हुई थी।

Image credits: instagram

पहली फिल्म से चमकी गोविंदा की किस्मत

गोविंदा की किस्मत इतनी अच्छी रही कि उनकी पहली रिलीज इल्जाम हिट रही और वे स्टार बन गए। इसके बाद तो जैसे उनकी लॉटरी लग गई।

Image credits: instagram

गोविंदा ने एक साथ साइन की 70 फिल्में

इल्जाम हिट होते ही गोविंदा को एक के बाद एक फिल्में ऑफर होने लगी। कहा जाता है कि उन्होंने एकसाथ 70 फिल्में साइन की थी।

Image credits: instagram

5-5 शिफ्ट में काम करते थे गोविंदा

गोविंदा के लिए कहा जाता है कि उनके पास इतनी ज्यादा फिल्में थी कि वह एक दिन में करीब 5-5 शिफ्ट में काम करते हैं। धीरे-धीरे स्टारडम उनके सिर चढ़ गया।

Image credits: instagram

80-90 के दशक के सुपरस्टार गोविंदा

80-90 के दशक में गोविंदा ने एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी। उन्होंने खुदगर्ज, सिंदूर, हत्या, हम, शोला और शबनम, आंखे, कुली नं. वन, हीरो नं. वन सहित कई हिट फिल्में की।

Image credits: instagram

घमंड के बर्बाद किया गोविंदा का करियर

एक के बाद हिट देने के बाद गोविंदा में घमंड आ गया। वे सेट पर देरी से पहुंचने लगे। साथ ही फिल्म मेकर्स के सामने अपनी अजीबोगरीब शर्ते भी रखने लगे थे।

Image credits: instagram

गोविंदा को फिल्में मिलनी हुई कम

घमंड में चूर गोविंदा समझ ही नहीं पाए कि वे कहां चूक गए और उन्हें फिल्में मिलना बंद हो गईं। मेकर्स ने उनके बिहेवियर की वजह से उन्हें फिल्मों में लेना कम कर दिया।

Image credits: instagram

रंगीला राजा गोविंदा की आखिरी फिल्म

गोविंदा की आखिरी फिल्म रंगीला राजा 2019 में आई थी। हालांकि, फिल्म रिलीज के साथ सुपरफ्लॉप घोषित कर दी गई थी।

Image credits: instagram