Hindi

Pankaj Udhas के लिए आसान नहीं था वो गाना, Mahesh Bhatt ने ऐसे मनाया

Hindi

महेश भट्ट ने पंकज उधास की मौत पर जताया शोक

महेश भट्ट ने बताया, "मुझे नहीं पता था कि वह बीमार हैं, अचानक मौत की खबर मुझ तक पहुंची, तो उनका स्माइलिंग फेस मेरी आंखों के सामने घूम गया, जो किसी को भी मंत्रमुग्ध कर देता था।

Image credits: our own
Hindi

महेश भट्ट ने किया खुलासा

महेश भट्ट ने बताया कि उन्हें बरबस ही ‘नाम’ फिल्म का गाना चिट्ठी आई है... याद आ गया।" शुरुआत में, वह ( पंकज उधास )  इसमें एक्टिंग करने से झिझक रहे थे।

Image credits: social media
Hindi

पंकज उधास नहीं करना चाहते थे गाने पर एक्टिंग

पंकज उधास ने महेश भट्ट से साफ कह दिया था कि वे महफिल में गाते हैं, एक्टिंग का ककहरा भी नहीं जानते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

महेश भट्ट ने महफिल में ही फिल्माया था चिठ्ठी आई है...गाना

महेश भट्ट ने पंकज उधास को महफिल में गाने की तरह ही एक्टिंग करने की सलाह दी थी। फिल्म मेकर ने बताया कि कैसे इस एक गाने ने उनकी तकदीर बदल दी थी।

Image credits: social media
Hindi

महेश भट्ट को सताया डर

नाम फिल्म का डायरेक्शन करने वाले महेश भट्ट ने बताया, "उन्हें डर था कि पंकज हमारी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे या नहीं, लेकिन उन्होंने जब इसे गाया, हम उसकी कल्पना भी नहीं की थी।

Image credits: social media
Hindi

महेश भट्ट ने चिठ्ठी आई है...को बताया सदाबहार गाना

नाम फिल्म का गाना चिठ्ठी आई है, अमर रचना है । बेहद भाग्यशाली हूं कि मैं पंकज जी से मिला और इस गाने ने उन्हें इंडस्ट्री में इतना रुतबा और नाम दिया।

Image credits: Social Media
Hindi

पंकज उधास पर फिल्माए गए गाने हुए सुपरहिट

पंकज उधास का जन्म 17 मई 1951 को गुजरात के जेतपुर में हुआ था। वह ग़ज़लों के अलावा प्ले बैक सिंगिंग और उनपर फिल्माए गानों के लिए भी जाने जाते हैं ।

Image credits: Social Media
Hindi

पंकज उधास ने कई फिल्मों के लिए गाए गाने

1980 में  सोलो ग़ज़ल एल्बम आहट ने उन्हें काफी पहचान दिलाई। उन्होंने कई हिट फ़िल्मों के गाने गाए। इसमें 1981 में मुकरार, 1982 में तरन्नुम, 1983 में महफ़िल जैसी फिल्में शामिल हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

पंकज उधास के हिट सॉन्ग

पंकज उधास ने जिन सदाबहार ग़ज़लों को अपनी आवाज़ दी उनमें चिट्ठी आई है, चांदनी रात में, ना कजरे की धार, और आहिस्ता कीजिये बातें, एक तरफ उसका घर और थोड़ी थोड़ी पिया करो शामिल हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

मुंबई में हुआ पंकज उधास का अंतिम संस्कार

पद्मश्री से सम्मानित पंकज उधास का सोमवार को 72 वर्ष की आयु में निधन हो गया था । 27 फरवरी को राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया । 

Image credits: Our own

बॉलीवुड से पंगा, फ्लॉप का लगा ढेर, 27CR फीस, फिर भी नहीं घटी डिमांड

2024 में BO पर अजय देवगन लेंगे इन 4 से पंगा, 2 सुपरस्टार से होगी टक्कर

TV, OTT की एक्ट्रेस, दो फिल्मों ने की 1500 CR की कमाई,अब हर तरफ डिमांड

रणवीर सिंह की DON 3 का बजट इतना बन जाए शाहरुख खान की डॉन जैसी 4 फिल्म