रणवीर सिंह की DON 3 का बजट इतना बन जाए शाहरुख खान की डॉन जैसी 4 फिल्म
Bollywood Feb 27 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
Don 3 में रणवीर सिंह
डायरेक्टर फरहान अख्तर की फिल्म डॉन 3 में इस बार रणवीर सिंह डॉन का रोल प्ले करते नजर आएंगे। Don के पिछले दोनों पार्ट में शाहरुख खान लीड रोल में थे।
Image credits: instagram
Hindi
Don 3 का न्यू अपडेट
रणवीर सिंह की Don 3 को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स की मानें तो Don 3 के बजट से जुड़ी जानकारी सामने आई है।
Image credits: instagram
Hindi
कितना है Don 3 का बजट
टीओआई की रिपोर्ट्स की मानें तो रणवीर सिंह और फरहान अख्तर की फिल्म डॉन 3 का बजट 275 करोड़ रुपए है। फिल्म को सबसे महंगी मूवी माना जा रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
रणवीर सिंह-कियारा अडवाणी की ट्रेनिंग
फिल्म डॉन 3 के लिए रणवीर सिंह और कियारा अडवाणी की ट्रेनिंग मार्च में शुरू होगी। दोनों फिल्म के लिए तगड़ी फिजिकल ट्रेनिंग लेंगे। बता दें कि कियारा पहली बार एक्शन मोड में नजर आएंगी।
Image credits: instagram
Hindi
शाहरुख खान की डॉन से महंगी Don 3
शाहरुख खान की दोनों डॉन से रणवीर सिंह की डॉन 3 महंगी है। 2006 में आई डॉन का बजट 38 करोड़ का था। फिल्म ने 106.34 करोड़ का बिजनेस किया था।
Image credits: instagram
Hindi
शाहरुख खान की डॉन 2 का बजट
2011 में आई शाहरुक खान की फिल्म डॉन 2 का बजट 76 करोड़ का। मूवी ने बॉक्स ऑपिस पर 202.81 करोड़ का कलेक्शन किया था।
Image credits: instagram
Hindi
कब रिलीज होगी डॉन 3
फरहान अख्तर की फिल्म डॉन 3 की रिलीज डेट की बात करें तो यह 2025 में रिलीज होगी। फिल्म को हिंदी के साथ तमिल और तेलुगू में भी रिलीज किया जाएगा।