शोभिता धूलिपाला ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने एक हजार से ज्यादा ऑडीशन दिए थे, उन्हें कई रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था ।
शोभिता एबीपी के साथ एक इंटरव्यू में कहा कि मैं फिल्म इंडस्ट्री के एकदम नई थी, मेरा कोई गॉडफादर नहीं था।
शोभिता धूलिपालाने बताया कि वे एक मॉडल के तौर पर लगातार ऐड के लिए ऑडिशन भी दे रहीं थीं। उन्होंने खुद को तीन साल दिए, फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें लंबा स्ट्रगल करना पड़ा था ।
शोभिता को अपने कॉम्पलेक्शन की वजह से कई जगह रिजेक्ट कर दिया गया था। उन्हें सीधे कहा कहा गया था कि आपका कलर फेयर नहीं है।
2015 में, शोभिता ने अनुराग कश्यप की फिल्म रमन राघव 2.0 से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी, जिसे कान्स फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया था। एक्ट्रेस को इसके लिए नॉमिनेशन भी मिला था।
2022 और 2023 में शोभिता धूलिपाला ने मणिरत्नम पोन्नियिन सेलवन चैप्टर 2 में को- एक्ट्रेस में दिखाई दीं। दोनों फिल्मों ने मिलकर बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की।
इस साल शोभिता हॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं, जब वह देव पटेल के डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म मंकी मैन में दिखाई देंगी, जो एक थ्रिलर फिल्म है।