पति आमिर खान में थीं ये कमियां, तलाक के बाद किरण राव ने खोली पोल!
Bollywood Feb 26 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
किरण राव संग सेपरेशन पर बोले आमिर खान
आमिर खान ने एक हालिया बातचीत में दूसरी बीवी किरण संग सेपरेशन पर बात की। उनके मुताबिक़, अलग होने के बाद उन्होंने किरण से अपने बारे में फीडबैक मांगा था।
Image credits: Social Media
Hindi
आमिर खान ने की किरण संग डाइवोर्स पर बात
आमिर खान ने एबीपी नेटवर्क आइडिया ऑफ़ इंडिया समिट में बताया, "एक मजेदार चीज़ हुई। हम लोग का डाइवोर्स अभी हुआ है। आप लोगों को पता ही होगा।"
Image credits: Social Media
Hindi
आमिर ने किरण राव से पूछीं अपनी कमियां
बकौल आमिर, "एक दिन शाम को मैं बैठा हुआ था। मैंने बोला किरण, क्या लगता है एक हसबैंड के रूप में मुझमें क्या-क्या कमी थी? मैं क्या इम्प्रूव कर सकता हूं। अभी आगे चल रहा हूं लाइफ में।"
Image credits: Social Media
Hindi
किरण राव ने बताईं आमिर खान की कमियां
आमिर कहते हैं, "किरण ने कहा हां लिखो। बाकायदा पॉइंट्स लिखवाए गए। आप बहुत बात करते हैं, आप किसी को बात नहीं करने देते, अपने ही पॉइंट्स पे घुसे रहते हैं।15-20 पॉइंट्स मैंने लिखे।"
Image credits: Social Media
Hindi
कब हुआ आमिर खान-किरण राव का सेपरेशन
आमिर खान और किरण राव ने 2005 में शादी की। 2011 में उनके बेटे आजाद राव खान का जन्म हुआ। जुलाई 2021 में कपल ने अपना सेपरेशन अनाउंस कर दिया।
Image credits: Social Media
Hindi
सेपरेशन के बाद भी साथ हैं आमिर-किरण
आमिर-किरण सेपरेशन के बाद भी पर्सनल और प्रोफेशनल लेवल पर साथ हैं। वे बेटे आज़ाद राव खान की साथ में परवरिश कर रहे हैं। इसके अलावा दोनों काम भी साथ कर रहे हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
आमिर खान-किरण राव की नई फिल्म
आमिर खान और किरण राव की नई फिल्म 'लापता लेडीज' है। इस फिल्म की डायरेक्टर किरण राव है, जबकि इसका निर्माण आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले हुआ है।