Hindi

पति आमिर खान में थीं ये कमियां, तलाक के बाद किरण राव ने खोली पोल!

Hindi

किरण राव संग सेपरेशन पर बोले आमिर खान

आमिर खान ने एक हालिया बातचीत में दूसरी बीवी किरण संग सेपरेशन पर बात की। उनके मुताबिक़, अलग होने के बाद उन्होंने किरण से अपने बारे में फीडबैक मांगा था।

Image credits: Social Media
Hindi

आमिर खान ने की किरण संग डाइवोर्स पर बात

आमिर खान ने एबीपी नेटवर्क आइडिया ऑफ़ इंडिया समिट में बताया, "एक मजेदार चीज़ हुई। हम लोग का डाइवोर्स अभी हुआ है। आप लोगों को पता ही होगा।"

Image credits: Social Media
Hindi

आमिर ने किरण राव से पूछीं अपनी कमियां

बकौल आमिर, "एक दिन शाम को मैं बैठा हुआ था। मैंने बोला किरण, क्या लगता है एक हसबैंड के रूप में मुझमें क्या-क्या कमी थी? मैं क्या इम्प्रूव कर सकता हूं। अभी आगे चल रहा हूं लाइफ में।"

Image credits: Social Media
Hindi

किरण राव ने बताईं आमिर खान की कमियां

आमिर कहते हैं, "किरण ने कहा हां लिखो। बाकायदा पॉइंट्स लिखवाए गए। आप बहुत बात करते हैं, आप किसी को बात नहीं करने देते, अपने ही पॉइंट्स पे घुसे रहते हैं।15-20 पॉइंट्स मैंने लिखे।"

Image credits: Social Media
Hindi

कब हुआ आमिर खान-किरण राव का सेपरेशन

आमिर खान और किरण राव ने 2005 में शादी की। 2011 में उनके बेटे आजाद राव खान का जन्म हुआ। जुलाई 2021 में कपल ने अपना सेपरेशन अनाउंस कर दिया।

Image credits: Social Media
Hindi

सेपरेशन के बाद भी साथ हैं आमिर-किरण

आमिर-किरण सेपरेशन के बाद भी पर्सनल और प्रोफेशनल लेवल पर साथ हैं। वे बेटे आज़ाद राव खान की साथ में परवरिश कर रहे हैं। इसके अलावा दोनों काम भी साथ कर रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

आमिर खान-किरण राव की नई फिल्म

आमिर खान और किरण राव की नई फिल्म 'लापता लेडीज' है। इस फिल्म की डायरेक्टर किरण राव है, जबकि इसका निर्माण आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले हुआ है।

Image credits: Social Media

म्यूजिक नाइट के लिए Rakul ने पहनी थी इतनी खास ड्रेस,सामने आईं तस्वीरें

ऐसा दिखता है शाहिद कपूर का 56 CR का 8625 Sq Ft में फैला आलीशान घर, PIX

12 साल में यामी गौतम ने की 19 हिंदी फ़िल्में, ऐसा रहा बॉक्स ऑफिस पर हाल

थिएटर्स-OTT पर आईं 8 नई फ़िल्में-वेब सीरीज, पहली फुर्सत में देख डालें