Hindi

म्यूजिक नाइट के लिए Rakul ने पहनी थी इतनी खास ड्रेस,सामने आईं तस्वीरें

Hindi

Rakul, Jackky ने म्यूजिक नाइट की दिखाई झलक

Rakul Preet Singh और Jackky Bhagnani ने 25 फरवरी को इंस्टाग्राम पर अपनी म्यूजिक नाइट की खुशनुमा तस्वीरें पोस्ट की हैं ।

Image credits: Instagram
Hindi

रकुल ने जीत लिया जहां

पहली तस्वीर में रकुल अपने जैकी की गोद में बैठकर विक्टरी साइन दिखा रही हैं। अगली तस्वीर में रकुल को सभी की ओर हाथ हिलाते हुए दिखाया गया है।

Image credits: Rakul Preet Singh instagram
Hindi

रकुल ने ड्रेस डिजाइनर को कहा थैंक्स

तस्वीरों को शेयर करते हुए रकुल ने लिखा, 'एक ड्रीम, मैजिकल नाइट के लिए सबसे बेहतरीन आउटफिट बनाने के लिए @falgunipeacock को थैंक्स, ऐसा महसूस हुआ जैसे कोई स्टार साइनिंग कर रहा हो।'

Image credits: Rakul Preet Singh instagram
Hindi

रकुल प्रीत सिंह ने पहना वैरी स्पेशल ड्रेस

रकुल प्रीत सिंह ने म्यूजिक नाइट के लिए  फुल-स्लीव ब्लाउज और ट्रांसपेरंट, पर्ल से सजे दुपट्टे के साथ मैचिंग लहंगा पहना था। 

Image credits: Rakul Preet Singh instagram
Hindi

जैकी ने सिल्वर वर्क वाला ब्लू वेलवेट ब्लेज़र, मैचिंग ट्राउजर पहना था

जैकी ने लिखा, हमें अपनी सबसे स्पेशल नाइट में सितारों की तरह महसूस हुआ।" उन्होंने ब्लू कलर का वेलवेट ब्लेज़र पहना था। इस पर सिल्वर वर्क किया था, मैचिंग ट्राउजर पहना था।

Image credits: Rakul Preet Singh instagram
Hindi

रकुल-जैकी ने 21 फरवरी को गोवा में ट्रेडीशनल अंदाज़ में शादी की है।

Image credits: Instagram
Hindi

जैकी-रकुल की शादी में उमड़ा बॉलीवुड

रकुल-जैकी की वेडिंग में अनन्या पांडे, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, शाहिद कपूर, शिल्पा शेट्टी, आयुष्मान खुराना, भूमि पेडनेकर,वरुण धवन सहित कई बॉलीवुड स्टार शामिल हुए।

Image credits: Instagram
Hindi

जैकी भगनानी का अपकमिंग प्रोजेक्ट

जैकी भगनानी अपने प्रोडक्शन की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां की रिलीज के लिए तैयार हैं। ये मूवी ईद के मौके पर 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली है।

Image credits: Instagram
Hindi

रकुल को मिला कमल हासन की मूवी में मौका

रकुल प्रीत सिंह अगली बार कमल हासन की पैन-इंडिया विजिलेंट एक्शन फिल्म इंडियन 2 में दिखाई देंगी, जो उनकी 1996 की फिल्म इंडियन का सीक्वल है।

Image credits: instagram

ऐसा दिखता है शाहिद कपूर का 56 CR का 8625 Sq Ft में फैला आलीशान घर, PIX

12 साल में यामी गौतम ने की 19 हिंदी फ़िल्में, ऐसा रहा बॉक्स ऑफिस पर हाल

थिएटर्स-OTT पर आईं 8 नई फ़िल्में-वेब सीरीज, पहली फुर्सत में देख डालें

अंदर से ऐसा दिखता है सोनम कपूर का 173 करोड़ का दिल्ली वाला बंगला