Rakul Preet Singh और Jackky Bhagnani ने 25 फरवरी को इंस्टाग्राम पर अपनी म्यूजिक नाइट की खुशनुमा तस्वीरें पोस्ट की हैं ।
पहली तस्वीर में रकुल अपने जैकी की गोद में बैठकर विक्टरी साइन दिखा रही हैं। अगली तस्वीर में रकुल को सभी की ओर हाथ हिलाते हुए दिखाया गया है।
तस्वीरों को शेयर करते हुए रकुल ने लिखा, 'एक ड्रीम, मैजिकल नाइट के लिए सबसे बेहतरीन आउटफिट बनाने के लिए @falgunipeacock को थैंक्स, ऐसा महसूस हुआ जैसे कोई स्टार साइनिंग कर रहा हो।'
रकुल प्रीत सिंह ने म्यूजिक नाइट के लिए फुल-स्लीव ब्लाउज और ट्रांसपेरंट, पर्ल से सजे दुपट्टे के साथ मैचिंग लहंगा पहना था।
जैकी ने लिखा, हमें अपनी सबसे स्पेशल नाइट में सितारों की तरह महसूस हुआ।" उन्होंने ब्लू कलर का वेलवेट ब्लेज़र पहना था। इस पर सिल्वर वर्क किया था, मैचिंग ट्राउजर पहना था।
रकुल-जैकी की वेडिंग में अनन्या पांडे, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, शाहिद कपूर, शिल्पा शेट्टी, आयुष्मान खुराना, भूमि पेडनेकर,वरुण धवन सहित कई बॉलीवुड स्टार शामिल हुए।
जैकी भगनानी अपने प्रोडक्शन की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां की रिलीज के लिए तैयार हैं। ये मूवी ईद के मौके पर 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली है।
रकुल प्रीत सिंह अगली बार कमल हासन की पैन-इंडिया विजिलेंट एक्शन फिल्म इंडियन 2 में दिखाई देंगी, जो उनकी 1996 की फिल्म इंडियन का सीक्वल है।