27 फरवरी 1981 में फिल्म लव स्टोरी रिलीज हुई थी। इस फिल्म से जुबली स्टार राजेंद्र कुमार के बेटे कुमार गौरव ने बॉलीवुड में कदम रखा था। फिल्म में लीड एक्ट्रेस विजेयता पंडित थी।
कुमार गौरव की डेब्यू फिल्म लव स्टोरी रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। फिल्म को खूब पसंद किया गया।
पहली फिल्म लव स्टोरी हिट होते ही कुमार गौरव लाइमलाइट में आ गए। कामयाबी उनके सिर चढ़कर बोलने लगी थी और उनमें घमंड आ गया, इससे उनका खेल बिगड़ गया।
कुमार गौरव अपनी कामयाबी ने नशे इतने चूर हो गए थे कि उन्होंने नई हीरोइनों के साथ फिल्में करने से मना किया। वे सिर्फ हिट एक्ट्रेसेस के साथ ही काम करने चाहते थे।
कुमार गौरव की पहली फिल्म हिट रही और फिर उन्होंने लगातार फ्लॉप फिल्में दी। लव स्टोरी के बाद उनकी हिट फिल्म नाम थी। इसके बाद वे लगातार फ्लॉप रहे।
पहली हिट के बाद कुमार गौरव को फिल्मों के ऑफर्स मिलने लगे लेकिन उनके नखरों की वजह से मेकर्स परेशान हो गए थे और धीरे-धीरे उन्हें फिल्मों के ऑफर्स मिलना बंद हो गए।
कुमार गौरव की लगातार फिल्में फ्लॉप होने के बाद एक वक्त ऐसा भी आया जब उन्हें फिल्मों के ऑफर मिलना बंद हो गए। वे आखिरी बार 2002 में आई फिल्म कांटे में नजर आए।
कुमार गौरव ने तेरी कसम, स्टार, लवर्स, रोमांस, हम है लाजवाब, जानम, नाम, दिल तुझको दिया, आज, फूल, गैंग सहित अन्य फिल्मों में काम किया।
फिल्में फ्लॉप होने के बाद कुमार गौरव ने एक्टिंग से दूरी बना ली। उन्होंने संजय दत्त की बहन नम्रता से शादी की। वे मालदीव में ट्रैवल का बिजनेस करते हैं।