43 साल पहले की वो फिल्म जिसने 1 हीरो को बनाया STAR, घमंड ने किया FLOP
Hindi

43 साल पहले की वो फिल्म जिसने 1 हीरो को बनाया STAR, घमंड ने किया FLOP

लव स्टोरी ने बनाया कुमार गौरव को स्टार
Hindi

लव स्टोरी ने बनाया कुमार गौरव को स्टार

27 फरवरी 1981 में फिल्म लव स्टोरी रिलीज हुई थी। इस फिल्म से जुबली स्टार राजेंद्र कुमार के बेटे कुमार गौरव ने बॉलीवुड में कदम रखा था। फिल्म में लीड एक्ट्रेस विजेयता पंडित थी।

Image credits: instagram
ब्लॉकबस्टर रही थी फिल्म लव स्टोरी
Hindi

ब्लॉकबस्टर रही थी फिल्म लव स्टोरी

कुमार गौरव की डेब्यू फिल्म लव स्टोरी रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। फिल्म को खूब पसंद किया गया।

Image credits: instagram
घमंड ने बिगाड़ा कुमार गौरव का खेल
Hindi

घमंड ने बिगाड़ा कुमार गौरव का खेल

पहली फिल्म लव स्टोरी हिट होते ही कुमार गौरव लाइमलाइट में आ गए। कामयाबी उनके सिर चढ़कर बोलने लगी थी और उनमें घमंड आ गया, इससे उनका खेल बिगड़ गया।

Image credits: instagram
Hindi

कुमार गौरव ने रिजेक्ट किए ऑफर्स

कुमार गौरव अपनी कामयाबी ने नशे इतने चूर हो गए थे कि उन्होंने नई हीरोइनों के साथ फिल्में करने से मना किया। वे सिर्फ हिट एक्ट्रेसेस के साथ ही काम करने चाहते थे।

Image credits: instagram
Hindi

पहली हिट के बाद फ्लॉप हुए कुमार गौरव

कुमार गौरव की पहली फिल्म हिट रही और फिर उन्होंने लगातार फ्लॉप फिल्में दी। लव स्टोरी के बाद उनकी हिट फिल्म नाम थी। इसके बाद वे लगातार फ्लॉप रहे।

Image credits: instagram
Hindi

मेकर्स हुए कुमार गौरव से परेशान

पहली हिट के बाद कुमार गौरव को फिल्मों के ऑफर्स मिलने लगे लेकिन उनके नखरों की वजह से मेकर्स परेशान हो गए थे और धीरे-धीरे उन्हें फिल्मों के ऑफर्स मिलना बंद हो गए।

Image credits: instagram
Hindi

कुमार गौरव को बंद हुई फिल्में मिलना

कुमार गौरव की लगातार फिल्में फ्लॉप होने के बाद एक वक्त ऐसा भी आया जब उन्हें फिल्मों के ऑफर मिलना बंद हो गए। वे आखिरी बार 2002 में आई फिल्म कांटे में नजर आए।

Image credits: instagram
Hindi

कुमार गौरव की फिल्में

कुमार गौरव ने तेरी कसम, स्टार, लवर्स, रोमांस, हम है लाजवाब, जानम, नाम, दिल तुझको दिया, आज, फूल, गैंग सहित अन्य फिल्मों में काम किया।

Image credits: instagram
Hindi

बिजनेससमैन है कुमार गौरव

फिल्में फ्लॉप होने के बाद कुमार गौरव ने एक्टिंग से दूरी बना ली। उन्होंने संजय दत्त की बहन नम्रता से शादी की। वे मालदीव में ट्रैवल का बिजनेस करते हैं। 

Image credits: instagram

अलग धर्म की फरीदा कैसे बनीं पंकज उधास की पत्नी, दिलचस्प है लव स्टोरी

पत्नी और दो बेटियों के लिए इतने करोड़ की प्रॉपर्टी छोड़ गए पंकज उधास

1000 ऑडिशन, Nepotism की वजह से हुईं रिजेक्ट, Hollywood में मिला मौका

पति आमिर खान में थीं ये कमियां, तलाक के बाद किरण राव ने खोली पोल!