Hindi

पत्नी और दो बेटियों के लिए इतने करोड़ की प्रॉपर्टी छोड़ गए पंकज उधास

Hindi

पंकज उधास नहीं रहे

जाने-माने ग़ज़ल गायक पंकज उदास नहीं रहे। 72 की उम्र में उन्होंने लंबी बीमारी के बाद अंतिम सांस ली।

Image credits: Social Media
Hindi

कहां और कब हुआ पंकज उधास का निधन

पंकज उधास का इलाज मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में चल रहा था। यहीं उन्होंने अंतिम सांस ली। उनका निधन 26 फ़रवरी 2024 को हुआ।

Image credits: Social Media
Hindi

पंकज उधास के परिवार में कौन-कौन हैं?

पंकज उधास अपने पीछे पत्नी और दो बेटियों को छोड़ गए हैं। उनकी पत्नी का नाम फरीदा है और बेटियों का नाम रेवा और नायाब है।

Image credits: Social Media
Hindi

अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए पंकज उधास

रिपोर्ट्स की मानें तो पंकज उधास अपने परिवार के लिए करीब 25 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति छोड़ गए हैं, जो उन्होंने लाइव इवेंट्स, फिल्मों और यूट्यूब से कमाई के जरिए बनाई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

पंकज उधास की प्रॉपर्टी में क्या-क्या शामिल

मुंबई में पेडर रोड पर पंकज उधास का आलिशान घर है, जिसका नाम हिलसाइड है। बताया जाता है कि उनके पास शानदार कार कलेक्शन भी है, जिसमें ऑडी और मर्सिडीज जैसे ब्रांड्स शामिल हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

पंकज उधास की पहली कमाई कितनी थी

बताया जाता है कि पंकज उधास की पहली कमाई महज 51 रुपए थी, जो उन्हें भारत-चीन युद्ध के दौरान अपने भाई मनहर उधास के लाइव इवेंट में 'ऐ मेरे वतन के लोगों' गाने के लिए मिले थे।

Image credits: Social Media

1000 ऑडिशन, Nepotism की वजह से हुईं रिजेक्ट, Hollywood में मिला मौका

पति आमिर खान में थीं ये कमियां, तलाक के बाद किरण राव ने खोली पोल!

म्यूजिक नाइट के लिए Rakul ने पहनी थी इतनी खास ड्रेस,सामने आईं तस्वीरें

ऐसा दिखता है शाहिद कपूर का 56 CR का 8625 Sq Ft में फैला आलीशान घर, PIX