Hindi

अलग धर्म की फरीदा कैसे बनीं पंकज उधास की पत्नी, दिलचस्प है लव स्टोरी

Hindi

पंकज उधास का निधन

दिग्गज ग़ज़ल और प्लेबैक सिंगर पंकज उधास दुनिया को अलविदा कह गए। उनकी फैमिली में उनकी पत्नी फरीदा और दो बेटियां रेवा और नायाब हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

रोचक है पंकज उधास की लव स्टोरी

पंकज उधास की लव स्टोरी बेहद रोचक है। अलग धर्म की फरीदा कैसे उनकी पत्नी बनी, इसके पीछे की कहानी एकदम फिल्म जैसी है।

Image credits: Facebook
Hindi

कैसे हुई थी पंकज-फरीदा की पहली मुलाक़ात

हिंदू पंकज उधास और पारसी फरीदा की पहली मुलाक़ात सिंगर के पड़ोसी ने कराई थी। इसके बाद दोनों दोस्त बन गए और मुलाकातों का सिलसिला शुरू हो गया।

Image credits: Facebook
Hindi

एक-दूसरे को दिल दे बैठे थे पंकज-फारीदा

पंकज और फरीदा ने मिलना तो दोस्त की हैसियत से शुरू किया था। लेकिन वे कब एक-दूसरे को दिल दे बैठे, उन्हें खुद भी पता नहीं चला।

Image credits: Facebook
Hindi

शादी की राह में रोड़ा बना था धर्म

बताया जाता है कि धर्म पंकज और फरीदा की शादी की राह में रोड़ा बन गया था। पंकज की फैमिली को इस शादी से ऐतराज नहीं था, लेकिन फरीदा के घरवाले इस रिश्ते के लिए राजी नहीं थे।

Image credits: Facebook
Hindi

पंकज- फरीदा ने खाई शादी करने की कसम

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, पंकज-फारीदा ने एक-दूसरे से शादी की कसम खाई। लेकिन तय किया कि वे शादी तभी करेंगे, जब दोनों परिवार इसके लिए तैयार हो जाएंगे।

Image credits: Facebook
Hindi

घरवाले मानें तो पंकज-फरीदा ने शादी कर ली

काफी मशक्कत के बाद पंकज उधास और फरीदा दोंनों के घरवाले एक ट्रैक पर आए और 1982 में उनकी शादी हो गई। दोनों की दो बेटियां रेवा और नायाब हैं।

Image credits: Facebook

पत्नी और दो बेटियों के लिए इतने करोड़ की प्रॉपर्टी छोड़ गए पंकज उधास

1000 ऑडिशन, Nepotism की वजह से हुईं रिजेक्ट, Hollywood में मिला मौका

पति आमिर खान में थीं ये कमियां, तलाक के बाद किरण राव ने खोली पोल!

म्यूजिक नाइट के लिए Rakul ने पहनी थी इतनी खास ड्रेस,सामने आईं तस्वीरें