अलग धर्म की फरीदा कैसे बनीं पंकज उधास की पत्नी, दिलचस्प है लव स्टोरी
Bollywood Feb 26 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Facebook
Hindi
पंकज उधास का निधन
दिग्गज ग़ज़ल और प्लेबैक सिंगर पंकज उधास दुनिया को अलविदा कह गए। उनकी फैमिली में उनकी पत्नी फरीदा और दो बेटियां रेवा और नायाब हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
रोचक है पंकज उधास की लव स्टोरी
पंकज उधास की लव स्टोरी बेहद रोचक है। अलग धर्म की फरीदा कैसे उनकी पत्नी बनी, इसके पीछे की कहानी एकदम फिल्म जैसी है।
Image credits: Facebook
Hindi
कैसे हुई थी पंकज-फरीदा की पहली मुलाक़ात
हिंदू पंकज उधास और पारसी फरीदा की पहली मुलाक़ात सिंगर के पड़ोसी ने कराई थी। इसके बाद दोनों दोस्त बन गए और मुलाकातों का सिलसिला शुरू हो गया।
Image credits: Facebook
Hindi
एक-दूसरे को दिल दे बैठे थे पंकज-फारीदा
पंकज और फरीदा ने मिलना तो दोस्त की हैसियत से शुरू किया था। लेकिन वे कब एक-दूसरे को दिल दे बैठे, उन्हें खुद भी पता नहीं चला।
Image credits: Facebook
Hindi
शादी की राह में रोड़ा बना था धर्म
बताया जाता है कि धर्म पंकज और फरीदा की शादी की राह में रोड़ा बन गया था। पंकज की फैमिली को इस शादी से ऐतराज नहीं था, लेकिन फरीदा के घरवाले इस रिश्ते के लिए राजी नहीं थे।
Image credits: Facebook
Hindi
पंकज- फरीदा ने खाई शादी करने की कसम
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, पंकज-फारीदा ने एक-दूसरे से शादी की कसम खाई। लेकिन तय किया कि वे शादी तभी करेंगे, जब दोनों परिवार इसके लिए तैयार हो जाएंगे।
Image credits: Facebook
Hindi
घरवाले मानें तो पंकज-फरीदा ने शादी कर ली
काफी मशक्कत के बाद पंकज उधास और फरीदा दोंनों के घरवाले एक ट्रैक पर आए और 1982 में उनकी शादी हो गई। दोनों की दो बेटियां रेवा और नायाब हैं।