Hindi

बॉलीवुड की वो कॉमेडियन जिसकी मोटापे ने पलट दी तकदीर, ऐसे हुई सबपर हावी

Hindi

62 साल ही हुई बॉलीवुड कॉमेडियन

बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी कॉमेडी से दर्शकों को हंसाने वाली गुड्डी मारुति 62 साल की हो गई है। उनका जन्म मुंबई में हुआ था।

Image credits: instagram
Hindi

गुड्डी मारुति का असली नाम

गुड्डी मारुति का असली नाम ताहिरा परब है। उनके पिता मारुतिराव परब डायरेक्टर, राइटर और एक्टर रहे हैं। गुड्डी को फिल्मों में काम करने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा था।

Image credits: instagram
Hindi

इस डायरेक्टर ने दिया गुड्डी मारुति को नाम

ताहिरा परब को गुड्डी मारुति नाम बॉलीवुड के जानेमाने डायरेक्टर मनमोहन देसाई ने दिया था। उन्होंने 10 साल की उम्र में एक्टिंग शुरू की थी।

Image credits: instagram
Hindi

गुड्डी मारुति ने किया फैमिली को सपोर्ट

पिता के गुजरने के बाद गुड्डी मारुति ने फैमिली का खर्च चलाने फिल्मों में कॉमेडियन का रोल प्ले किया। मोटापे की वजह से उन्हें खूब फिल्मों के ऑफर्स मिले।

Image credits: instagram
Hindi

100 फिल्मों में किया गुड्डी मारुति ने काम

गुड्डी मारुति का वजन काफी ज्यादा रहा लेकिन यह उनके लिए फायदेमंद साबित हुआ। उन्होंने अपने करियर में करीब 100 फिल्मों में काम किया।

Image credits: instagram
Hindi

मोटापे ने दिलाया गुड्डी मारुति को काम

2015 में दिए एक इंटरव्यू में गुड्डी मारुति ने बताया कि मोटापे की वजह से उन्हें फिल्मों में रोल मिले। उन्होंने यह भी कहा था कि वे अपने जोन में बहुत खुश थी।

Image credits: instagram
Hindi

गुड्डी मारुति की फिल्में

1980 में गुड्डी मारुति ने करियर शुरू किया था। उन्होंने शोला और शबनम, खिलाड़ी, नगिना, फरिश्ते, नरसिम्हा, आशिक आवारा, दिल तेरा आशिक, आंटी नंबर 1, दूल्हा राजा सहित कई फिल्में की।

Image credits: instagram
Hindi

फिल्मों के साथ टीवी में किया गुड्डी मारुति ने काम

गुड्डी मारुति ने फिल्मों के साथ कई टीवी सीरियल जैसे श्रीमान श्रीमति, अगड़म-बगड़म, मिस्टर कौशिक की पांच बहुंए, डोली अरमानों की, ये उन दिनों की बात है में काम किया।

Image credits: instagram
Hindi

गुड्डी मारुति के पति

गुड्डी मारुति ने बिजेसमैन अशोक से शादी और वे मुंबई में ही रहती हैं। गुड्डी आखिरी बार 2020 में शाहरुख खान के प्रोडक्शन में आई संजय मिश्रा की फिल्म कामयाब में नजर आई थीं।

Image credits: instagram

Kareena Kapoor की Crew की बंपर कमाई जारी, छठे दिन कमाए इतने CR

Bold सीन से मचाया कोहराम, कभी साइंस की फील्ड में बनाया था करियर

रणबीर कपूर ने ली इतनी महंगी कार, जितनी रश्मिका मंदाना की फीस भी नहीं

Itemसॉन्ग की फीस 3 CR, करीना भी पीछे,कभी पॉर्न स्टार थी ये एक्ट्रेस