बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी कॉमेडी से दर्शकों को हंसाने वाली गुड्डी मारुति 62 साल की हो गई है। उनका जन्म मुंबई में हुआ था।
गुड्डी मारुति का असली नाम ताहिरा परब है। उनके पिता मारुतिराव परब डायरेक्टर, राइटर और एक्टर रहे हैं। गुड्डी को फिल्मों में काम करने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा था।
ताहिरा परब को गुड्डी मारुति नाम बॉलीवुड के जानेमाने डायरेक्टर मनमोहन देसाई ने दिया था। उन्होंने 10 साल की उम्र में एक्टिंग शुरू की थी।
पिता के गुजरने के बाद गुड्डी मारुति ने फैमिली का खर्च चलाने फिल्मों में कॉमेडियन का रोल प्ले किया। मोटापे की वजह से उन्हें खूब फिल्मों के ऑफर्स मिले।
गुड्डी मारुति का वजन काफी ज्यादा रहा लेकिन यह उनके लिए फायदेमंद साबित हुआ। उन्होंने अपने करियर में करीब 100 फिल्मों में काम किया।
2015 में दिए एक इंटरव्यू में गुड्डी मारुति ने बताया कि मोटापे की वजह से उन्हें फिल्मों में रोल मिले। उन्होंने यह भी कहा था कि वे अपने जोन में बहुत खुश थी।
1980 में गुड्डी मारुति ने करियर शुरू किया था। उन्होंने शोला और शबनम, खिलाड़ी, नगिना, फरिश्ते, नरसिम्हा, आशिक आवारा, दिल तेरा आशिक, आंटी नंबर 1, दूल्हा राजा सहित कई फिल्में की।
गुड्डी मारुति ने फिल्मों के साथ कई टीवी सीरियल जैसे श्रीमान श्रीमति, अगड़म-बगड़म, मिस्टर कौशिक की पांच बहुंए, डोली अरमानों की, ये उन दिनों की बात है में काम किया।
गुड्डी मारुति ने बिजेसमैन अशोक से शादी और वे मुंबई में ही रहती हैं। गुड्डी आखिरी बार 2020 में शाहरुख खान के प्रोडक्शन में आई संजय मिश्रा की फिल्म कामयाब में नजर आई थीं।