रणबीर कपूर ने ली इतनी महंगी कार, जितनी रश्मिका मंदाना की फीस भी नहीं
Hindi

रणबीर कपूर ने ली इतनी महंगी कार, जितनी रश्मिका मंदाना की फीस भी नहीं

मुंबई की सड़कों पर नई कार में दिखे
Hindi

मुंबई की सड़कों पर नई कार में दिखे

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर को हाल ही में मुंबई की सड़कों पर नई कार चलाते देखा गया। दावा किया जा रहा है कि रणबीर ने हाल ही में यह लग्जरी कार खरीदी है।

Image credits: Facebook
रणबीर कपूर ने कौनसी नई कार खरीदी?
Hindi

रणबीर कपूर ने कौनसी नई कार खरीदी?

रणबीर कपूर जिस कार से मुंबई की सड़कों पर दिखाई दिए, वह नीले रंग की ब्रांड न्यू बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी वी8 है। उनकी कार को सड़कों पर सब देखते ही रह गए।

Image credits: Facebook
कितनी है रणबीर कपूर की नई कार की कीमत?
Hindi

कितनी है रणबीर कपूर की नई कार की कीमत?

बताया जा रहा है कि रणबीर कपूर जिस बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी वी8 से मुंबई की सड़कों पर दिखाई दिए, उसकी कीमत ऑन रोड लगभग 6 करोड़ रुपए है।

Image credits: Facebook
Hindi

महंगी कार में बैठे रणबीर जमीन से जुड़े दिखे

नई बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी वी8 कार में सवार रणबीर कपूर के वीडियो वायरल हो रहे हैं और एक वीडियो में उन्हें सड़क पर भीख मांगते बुजुर्ग को पैसे देते भी देखा जा सकता है।

Image credits: Facebook
Hindi

'एनिमल' के लिए रश्मिका मंदाना की फीस भी इतनी नहीं थी

रणबीर कपूर ने जितनी महंगी कार खरीदी है, उतनी तो उनकी पिछली फिल्म 'एनिमल' में उनकी को-एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की फीस भी नहीं थी। रश्मिका को इस फिल्म के लिए 4 करोड़ रुपए मिले थे।

Image credits: Facebook
Hindi

कई लग्जरी कारों के मालिक हैं रणबीर कपूर

रणबीर कपूर को लग्जरी कारों का शौक है। रिपोर्ट्स की मानें तो उनके गैरेज में मर्सिडीज AMG G63, रेंज रोवर इवोक, रेंज रोवर स्पोर्ट, ऑडी A8 और ऑडी R8 जैसी कारें शामिल हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

रणबीर कपूर की आने वाली फ़िल्मे

रणबीर को पिछली बार 'एनिमल' में देखा गया था, जिसने वर्ल्डवाइड 917.82 करोड़ रुपए कमाए थे। उनकी आने वाली फिल्मों में 'रामायण', 'एनिमल पार्क' और 'ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 : देव' शामिल हैं।

Image credits: Facebook

Itemसॉन्ग की फीस 3 CR, करीना भी पीछे,कभी पॉर्न स्टार थी ये एक्ट्रेस

भारत की सबसे बड़ी डिजास्टर ! 3 सुपरस्टार नहीं बचा पाए, मेकर हुए बर्बाद

अजय देवगन की 8 फ्रेंचाइजी मूवी के लिए रहे तैयार, 1 का आएगा 5वां पार्ट

सिनेमाघरों में धूम मचा रही करीना की Crew, 5 दिनों में कमाए इतने करोड़