करीना कपूर, कृति सेनन और तब्बू स्टारर फिल्म 'क्रू' दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। वहीं यह वीकेंड पर के साथ-साथ वीकडेज में भी जबरदस्त परफॉर्म कर रही है।
'क्रू' की कमाई की बात करें तो इसने रिलीज के पहले दिन 9.25 करोड़, दूसरे दिन 9.75 करोड़, तीसरे दिन 10.5 करोड़ और चौथे दिन 4.2 करोड़ रुपए कमाए थे।
'क्रू' की रिलीज के पांचवें दिन यानी पहले मंगलवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं। इसने पांचवें दिन 3.50 करोड़ रुपये कमाए हैं।
ऐसे में 'क्रू' की पांच दिनों की कुल कमाई 37.20 करोड़ रुपए हो गई है। वहीं इसने 4 दिनों में 70.73 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है।
ये तेजी से 100 करोड़ का आंकड़ा छूने की ओर बढ़ रही है। 'क्रू' को बालाजी टेलीफिल्म्स और अनिल कपूर फिल्म एंड कम्युनिकेशंस नेटवर्क बैनर के तहत निर्मित है।
55 करोड़ के बजट में बनी फिल्म 'क्रू' में करीना कपूर, कृति सेनन और तब्बू के अलावा दिलजीत दोसांझ, कपिल शर्मा और कुलभूषण खरबंदा ने अहम रोल प्ले किया है।
कंगना रनोट के इस बंगले की INSIDE PHOTOS देख खुली रह जाएंगी आंखें
CREW ही नहीं 2024 में इन फिल्मों ने ओपनिंग डे में की ताबड़तोड़ कमाई
12th fail से बने स्टार, सी फेसिंग घर, Vikrant Massey ने कमाए इतने CR
आज 112 CR का है अमिताभ बच्चन का 'जलसा', कभी उन्हें बस इतने में पड़ा था