12th fail स्टार ने साल 2004 में टीवी सीरियल "कहां से हूं मैं" से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में डेब्यू किया था।
विक्रांत मैसी ने टीवी सीरियल बालिका वधू, बाबा ऐसा वर ढूंढो, धर्म वीर, क़ुबूल है में तारीफें बटोरी थीं।
साल 2017 में रिलीज़ हुई मूवी ए डेथ इन द गंज में विक्रांस मैसी की ज़बरदस्त एक्टिंग के लिए फिल्मफेयर क्रिटिक्स अवॉर्ड में नॉमिनेशन मिला था।
विक्रांत मैसी ने डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे, छपाक (2020), हसीन दिलरुबा, रामप्रसाद की तेहरवी (2021), और लव हॉस्टल (2022), छपाक (2020) जैसी फिल्मों में एक्टिंग की है।
विक्रांत मैसी मुंबई में बेहद लग्जरी सी फेसिंग अपार्टमेंट में अपनी पत्नी शीतल ठाकुर के साथ रहते हैं।
विक्रांत मैसी के पास 60.40 लाख रुपये की वोल्वो S90 सबसे महंगी कार है। हांलाकि उनके पास 12 लाख की डुकाटी मॉन्स्टर, 8.40 लाख रुपये की मारुति सुजुकी डिजायर भी है।
विक्रांत मैसी ने दीपिका पादुकोण स्टारर छपाक के बाद अपनी फीस बढ़ा दी है।
विक्रांत मैसी एक फिल्म के लिए 75 लाख से 1 करोड़ रुपये लेते थे। वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर अब हर मूवी के लिए 1.5 करोड़ रुपये तक वसूलते हैं।
एबीपी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, विक्रांत मैसी की नेटवर्थ लगभग 20-26 करोड़ रुपये है!