12th fail से बने स्टार, सी फेसिंग घर, Vikrant Massey ने कमाए इतने CR
Bollywood Apr 03 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:Social Media
Hindi
Vikrant Massey 3 अप्रैल को 36 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं।
Image credits: social media
Hindi
विक्रांत मैसी का एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में डेब्यू
12th fail स्टार ने साल 2004 में टीवी सीरियल "कहां से हूं मैं" से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में डेब्यू किया था।
Image credits: social media
Hindi
विक्रांत मैसी के हिट सीरियल
विक्रांत मैसी ने टीवी सीरियल बालिका वधू, बाबा ऐसा वर ढूंढो, धर्म वीर, क़ुबूल है में तारीफें बटोरी थीं।
Image credits: social media
Hindi
विक्रांत मैसी को मिली पहचान
साल 2017 में रिलीज़ हुई मूवी ए डेथ इन द गंज में विक्रांस मैसी की ज़बरदस्त एक्टिंग के लिए फिल्मफेयर क्रिटिक्स अवॉर्ड में नॉमिनेशन मिला था।
Image credits: social media
Hindi
विक्रांत मैसी की फिल्में
विक्रांत मैसी ने डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे, छपाक (2020), हसीन दिलरुबा, रामप्रसाद की तेहरवी (2021), और लव हॉस्टल (2022), छपाक (2020) जैसी फिल्मों में एक्टिंग की है।
Image credits: soical media
Hindi
मुंबई में खरीदा सपनों का घर
विक्रांत मैसी मुंबई में बेहद लग्जरी सी फेसिंग अपार्टमेंट में अपनी पत्नी शीतल ठाकुर के साथ रहते हैं।
Image credits: social media
Hindi
विक्रांत मैसी की लक्जरी कारें
विक्रांत मैसी के पास 60.40 लाख रुपये की वोल्वो S90 सबसे महंगी कार है। हांलाकि उनके पास 12 लाख की डुकाटी मॉन्स्टर, 8.40 लाख रुपये की मारुति सुजुकी डिजायर भी है।
Image credits: social media
Hindi
विक्रांत मैसी की डिमांड बढ़ते ही बढ़ाई फीस
विक्रांत मैसी ने दीपिका पादुकोण स्टारर छपाक के बाद अपनी फीस बढ़ा दी है।
Image credits: social media
Hindi
विक्रांत मैसी की फीस
विक्रांत मैसी एक फिल्म के लिए 75 लाख से 1 करोड़ रुपये लेते थे। वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर अब हर मूवी के लिए 1.5 करोड़ रुपये तक वसूलते हैं।
Image credits: social media
Hindi
विक्रांत मैसी की नेटवर्थ
एबीपी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, विक्रांत मैसी की नेटवर्थ लगभग 20-26 करोड़ रुपये है!