हेमा मालिनी 16 अक्टूबर को अपना बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं । एक्ट्रेस का जन्म साल 1948 में तमिलनाडू के अम्मानकुड़ी में हुआ था । उनका पूरा नाम हेमा मालिनी चक्रवर्ती है।
हेमा मालिनी और धर्मेंद फैंस के सबसे फेवरेट कपल में शुमार किया जाता है । दोनों ने कई फिल्में साथ में की हैं।
धर्मेंद्र- हेमा मालिनी स्क्रीन पर सुपरहिट जोड़ी हैं। पति- पत्नी ने एक साथ 33 फ़िल्में की हैं।
बॉलीवुड की रियल ड्रीम गर्ल ने धर्मेंद के साथ जो पहली फिल्म की वह 1970 में असित सेन की शराफत थी जो हेमा मालिनी को बेहद पसंद है।
शराफत में अपने को- एक्टर के बारे में हेमा ने बताया कि “यह धरमजी के साथ मेरी पहली फिल्म थी और मैंने कहा, ‘हे भगवान, कितना सुंदर आदमी है।
हेमा मालिनी ने बताया कि शराफत के बाद हमने जुगनू, ड्रीम गर्ल और आज़ाद जैसी कई हिट फिल्मों में धर्मेंद के साथ काम किया ।
1975 में इस जोड़ी ने सदी की सबसे बड़ी हिट फिल्म में काम किया था । हेमा ने कहा कि “हमने अपनी सबसे सुपरहिट फिल्म शोले 1975 में रमेश सिप्पी के साथ की थी।
हेमा ने बताया कि रमेश जी और मैंने सीता और गीता में भी साथ काम किया था जो मेरी सबसे फेवरेट फिल्मों में से एक है। सीता और गीता में मेरा डबल रोल था। इस मूवी में धरम जी भी थे।
हेमा की फेवरेट लिस्ट में 1975 में आई एक और बड़ी हिट प्रतिज्ञा थी। दुलाल गुहा ने हमें प्रतिज्ञा और दोस्त में डायरेक्ट किया किया था । इसमें धर्मेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा भी थे।
हेमा मालिनी ने आगे बताया कि दुलाल गुहा की एक और फिल्म जो उन्हें पसंद है, वह फिल्म है दो दिशाएं, जो एवरेज रही थी । धर्मेंद्र के साथ मेरे लिए भी ये एक चैलेंजिग फिल्म थी ।
हेमा मालिनी ने बासु चटर्जी की दिल्लगी को याद किया। ड्रीम गर्ल ने बताया कि “वो मूवी चली नहीं, लेकिन हम दोनों ( धर्मेंद्र) पर बेहद खूबसूरत गाने फिल्माए गए थे।