Hindi

हेमा मालिनी को पसंद है धर्मेंद की बस ये चुनिंदा फिल्में है, बताई वजह

Hindi

हेमा मालिनी का बर्थडे

हेमा मालिनी 16 अक्टूबर को अपना बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं । एक्ट्रेस का जन्म साल 1948 में तमिलनाडू के अम्मानकुड़ी में हुआ था । उनका पूरा नाम हेमा मालिनी चक्रवर्ती है।

Image credits: Facebook
Hindi

हेमा- धर्मेंद्र है फेवरेट कपल

हेमा मालिनी और धर्मेंद फैंस के सबसे फेवरेट कपल में शुमार किया जाता है । दोनों ने कई फिल्में साथ में की हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फिल्मों में सुपरहिट है हेमा-धर्मेंद्र की जोड़ी

धर्मेंद्र- हेमा मालिनी स्क्रीन पर सुपरहिट जोड़ी हैं। पति- पत्नी ने एक साथ 33 फ़िल्में की हैं।

Image credits: Twitter
Hindi

ड्रीम गर्ल को पसंद धर्मेंद के साथ पहली फिल्म

बॉलीवुड की रियल ड्रीम गर्ल ने धर्मेंद के साथ जो पहली फिल्म की वह 1970 में असित सेन की शराफत थी जो हेमा मालिनी को बेहद पसंद है।

Image credits: instagram
Hindi

पहली नज़र में ही भा गए थे धर्मेंद्र

शराफत में अपने को- एक्टर के बारे में हेमा ने बताया कि “यह धरमजी के साथ मेरी पहली फिल्म थी और मैंने कहा, ‘हे भगवान, कितना सुंदर आदमी है।

Image credits: instagram
Hindi

धर्मेंद के साथ की बैक टू बैक फिल्में

हेमा मालिनी ने बताया कि शराफत के बाद हमने जुगनू, ड्रीम गर्ल और आज़ाद जैसी कई हिट फिल्मों में धर्मेंद के साथ काम किया ।

Image credits: instagram
Hindi

शोले की जोड़ी ने दर्शकों के दिल में बनाई जगह

1975 में इस जोड़ी ने सदी की सबसे बड़ी हिट फिल्म में काम किया था । हेमा ने कहा कि “हमने अपनी सबसे सुपरहिट फिल्म शोले 1975 में रमेश सिप्पी के साथ की थी।

Image credits: instagram
Hindi

सीता और गीता है हेमा की पसंदीदा फिल्म

हेमा ने बताया कि रमेश जी और मैंने सीता और गीता में भी साथ काम किया था जो मेरी सबसे फेवरेट फिल्मों में से एक है। सीता और गीता में मेरा डबल रोल था। इस मूवी में धरम जी भी थे।

Image credits: instagram
Hindi

प्रतिज्ञा मूवी हुई थी सुपरहिट

हेमा की फेवरेट लिस्ट में 1975 में आई एक और बड़ी हिट प्रतिज्ञा थी। दुलाल गुहा ने हमें प्रतिज्ञा और दोस्त में डायरेक्ट किया किया था । इसमें धर्मेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा भी थे।

Image credits: hema malini instagram
Hindi

दो दिशाएं में था चैलेंजिग रोल

हेमा मालिनी ने आगे बताया कि दुलाल गुहा की एक और फिल्म जो उन्हें पसंद है, वह फिल्म है दो दिशाएं, जो एवरेज रही थी । धर्मेंद्र के साथ मेरे लिए भी ये एक चैलेंजिग फिल्म थी ।

Image credits: Instagram
Hindi

दिल्लगी हुई फ्लॉप लेकिन हेमा को है पसंद

हेमा मालिनी ने बासु चटर्जी की दिल्लगी को याद किया। ड्रीम गर्ल ने बताया कि “वो मूवी चली नहीं, लेकिन हम दोनों ( धर्मेंद्र) पर बेहद खूबसूरत गाने फिल्माए गए थे।

Image Credits: instagram