डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा की फिल्म जय वीरू बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। 2009 की होली पर आई फरदीन खान और कुणाल खेमू की फिल्म में 3.8 करोड़ रुपए कमाए थे।
2007 की होली पर रिलीज हुई संजय दत्त और सैफ अली खान की फिल्म नेहले पे दहला सुपरफ्लॉप साबित हुई। अजय चंडोक की फिल्म 4.63 करोड़ का बिजनेस ही कर पाई।
2009 में आई अनुराग कश्यप की फिल्म गुलाल भी खास कमाल नहीं कर पाई। पीयूष मिश्रा और केके मेनन की फिल्म ने 5.89 करोड़ की कमाई की थी।
2010 की होली पर आई अमिताभ बच्चन और श्रद्धा कपूर की फिल्म तीन पत्ती बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर रही। लीना यादव की फिल्म ने 6.48 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
2015 की होली पर रिलीज हुई केसी बोकाडिया की फिल्म डर्टी पॉलिटिक्स सुपरफ्लॉप रही। मल्लिका शेरावत की फिल्म ने 8.48 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
2007 की होली के मौके पर रिलीज हुई अमिताभ बच्चन-जिया खान की फिल्म निशब्द डिजास्टर रही। पुनित सिरा की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 10.65 करोड़ रुपए का कारोबार किया था।
सोनम कपूर और आयुष्मान खुराना की 2014 की होली के मौके पर आई फिल्म बेवकूफियां भी डिजास्टर ही रही। नुपूर अस्थाना की फिल्म ने 18.79 करोड़ कमाए थे।
दीपिका पादुकोण-फरहान अख्तर की फिल्म कार्तिक कॉलिंग कार्तिक 2010 की होली के मौके पर रिलीज हुई थी। विजय ललवानी की फिल्म ने 24 करोड़ रुपए कमाए थे।
जॉन अब्राहम की एक्शन फिल्म रॉकी हैंडसम 2006 की होली के अवसर पर रिलीज हुई थी। निशिकांत कामत की इस फिल्म ने 30 करोड़ का बिजनेस किया था।
अजय देवगन और तमन्ना की फिल्म हिम्मतवाला 2013 की होली के मौके पर रिलीज हुई थी। साजिद खान की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 58 करोड़ का कारोबार किया था।