Hindi

8 अपकमिंग फिल्मों से BO पर दिग्गजों का तख्ता पलट करेंगे कार्तिक आर्यन

Hindi

कार्तिक आर्यन अपकमिंग मूवीज

कार्तिक आर्यन को लेकर खबर है कि उनके पास 8 फिल्में हैं। इनमें से कुछ फिल्में इसी साल और कुछ 2025 में रिलीज होगी। आइए, जानते हैं इनके बारे में…

Image credits: instagram
Hindi

1. भूृृल भुलैया 3

कार्तिक आर्यन डायरेक्टर अनीज बज्मी की फिल्म भूल भुलैया 3 कर रहे हैं। फिलहाल फिल्म की शूटिंग जारी है और यह इसी साल दिवाली पर रिलीज होगी।

Image credits: instagram
Hindi

2. चंदू चैंपियन

डायरेक्टर कबीर खान के साथ वाली कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन भी सुर्खियों में हैं। श्रद्धा कपूर के साथ यह फिल्म 14 जून को रिलीज हो रही है।

Image credits: instagram
Hindi

3. आशिकी 3

कार्तिक आर्यन फिल्म आशिकी 3 में भी नजर आएंगे। फिलहाल फिल्म को लेकर ज्यादा अपडेट सामने नहीं आई है। खबरों की मानें तो फिल्म का नाम तू आशिक है हैं। फिल्म 2025 में आएगी।

Image credits: instagram
Hindi

4. कार्तिक आर्यन एक्शन फिल्म

मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो कार्तिक आर्यन डायरेक्टर विशाल भारद्वाज के साथ एक एक्शन फिल्म र रहे हैं, जिसकी शूटिंग इसी साल शुरू होगी और यह 2025 में रिलीज होगी।

Image credits: instagram
Hindi

5. कैप्टन इंडिया

खबर है कि कार्तिक आर्यन हंसल मेहता के साथ कैप्टन इंडिया नाम से फिल्म करने वाले हैं, जिसे अभिषेक कपूर डायरेक्ट करेंगे। फिलहाल फिल्म को लेकर कोई खास अपडेट नहीं है।

Image credits: instagram
Hindi

6. पति पत्नी और वो 2

कार्तिक आर्यन 2019 में आई अपनी फिल्म पति पत्नी और वो के सीक्वल में भी नजर आएंगे। फिलहाल इस फिल्म में उनके अलावा लीड स्टार्स कौन होंगे, इसकी डिटेल रिवील नहीं हुई है।

Image credits: instagram
Hindi

7. करन जौहर के साथ फिल्म

कार्तिक आर्यन प्रोड्यूसर-डायरेक्टर करन जौहर के साथ भारतीय सेना के बैकग्राउंड पर बेस्ड एक फिल्म कर रहे हैं। यह फिल्म 2025 में रिलीज होगी।

Image credits: instagram
Hindi

8. साउथ डायरेक्टर संग कार्तिक आर्यन

खबर है कि कार्तिक आर्यन साउथ डायरेक्टर चंदू मोंदेती के साथ भी एक फिल्म कर रहे हैं। बता दें कि मोंदेती ने हिट फिल्म Karthikeya 2 बनाई थी।

Image credits: instagram

Tamannaah Bhatia के आखिर कब करीब आए Vijay Varma, छिपा नहीं पाए राज

Karisma Kapoor नहीं तो क्या हैLolo का असली नाम,Pankaj Tripathi हुए दंग

Lok Sabha चुनाव लड़ेगी ये एक्ट्रेस, पिता हैं MLA, दीं कई हिट फिल्में

Anurag Kashyap से बात करना पड़ेगा महंगा, हर मिनट वसूलेंगे इतनी फीस