Hindi

Karisma Kapoor नहीं तो क्या हैLolo का असली नाम,Pankaj Tripathi हुए दंग

Hindi

करिश्मा कपूर की डेब्यू मूवी

करिश्मा कपूर ने साल 1991 में हरीश के साथ प्रेम कैदी मूवी में डेब्यू किया था। उन्होंने इंडस्ट्री में 33 साल पूरे कर लिए हैं।

Image credits: karisma kapoor instagram
Hindi

फिल्म इंडस्ट्री नहीं पकड़ पाया अपनी गलती

बॉलीवुड में इतना लंबा वक्त बिताने के बाद भी एक्टर और उनके फैंस करिश्मा कपूर के सही नाम और उसका उच्चारण नहीं कर पाते ।

Image credits: Our own
Hindi

करिश्मा कपूर को है मलाल

करिश्मा कपूर ने खुद इसका खुलासा किया है कि 99 फीसदी लोग उनके रियल नाम को सही से उच्चारण नहीं कर पाते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पंकज त्रिपाठी भी रह गए दंग

मर्डर मुबारक के प्रमोशन के दौरान करिश्मा के खुलासे के बाद पंकज त्रिपाठी ने कहा कि ये बात तो मुझे आज ही पता चली है।

Image credits: Social Media
Hindi

करिश्मा कपूर ने बताया सही प्रनाउनसिएशन

मर्डर मुबारक के प्रमोशन के दौरान पूरी स्टार कास्ट मौजूद थी, इस दौरान करिश्मा ने अपना असली नाम और सही प्रनाउनसिएशन के बारे में बताया।

Image credits: karisma kapoor instagram
Hindi

करिश्मा कपूर ने बताया असली नाम

लोलो ने बताया कि उनका नाम करिश्मा नहीं बल्कि करिज़्मा है। इसे सुनकर मर्डर मुबारक की पूरी स्टार कास्ट चौंक गईं।

Image credits: instagram
Hindi

मर्डर मुबारक की स्टार कास्ट

मर्डर मुबारक में करिश्मा कपूर के अलावा पंकज त्रिपाठी, सारा अली खान, विजय वर्मा, टिस्का चोपड़ा, डिंपल कपाड़िया ने लीड किरदार निभाया है।

Image credits: Our own
Hindi

करिश्मा कपूर की सुपरहिट मूवी

करिश्मा कपूर की हिट फिल्मों में राजा बाबू, हम साथ-साथ हैं, राजा हिंदुस्तानी,दिल तो पागल है, हीरो नंबर 1, कुली नंबर 1 और अंदाज़ अपना अपना जैसी सुपरहिट मूवी दी हैं।

Image credits: karisma kapoor insatgram

Lok Sabha चुनाव लड़ेगी ये एक्ट्रेस, पिता हैं MLA, दीं कई हिट फिल्में

Anurag Kashyap से बात करना पड़ेगा महंगा, हर मिनट वसूलेंगे इतनी फीस

जानिए किन मुस्लिम सेलेब्स का पसंदीदा त्योहार है HOLI

जानिए कब रिलीज होगा 350 करोड़ में बनी 'बड़े मियां छोटे मियां' का ट्रेलर