Hindi

सैफ अली खान के घर में कैसे घुसा हमलावर? यह एक गलती पड़ गई भारी!

Hindi

सैफ अली खान पर जानलेवा हमला

बुधवार देर रात सैफ अली खान के घर में चोरी के इरादे से घुसे एक शख्स ने उन पर चाकू से जानलेवा हमला किया। इसमें सैफ बुरी तरह घायल हुए हैं और वे लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

सैफ के घर में कैसे घुसा हमलावर

ABP न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक़, मुंबई पुलिस ने बताया कि हमलावर सैफ के घर के अंदर इमरजेंसी फायर एग्जिट से घुसा था, जो कि खुला हुआ था। इसे खुला रखने की गलती उन्हें भारी पड़ी।

Image credits: Social Media
Hindi

बिल्डिंग की पीछे की सीढ़ियों का लिया सहारा

रिपोर्ट में आगे लिखा है कि हमलावर ने फायर एग्जिट तक पहुंचने के लिए बिल्डिंग के पीछे लगीं सीढ़ियों का सहारा लिया। वह बगल वाली बिल्डिंग से सैफ की बिल्डिंग में कूदा था।

Image credits: Social Media
Hindi

पुलिस को सीढ़ियों पर मिले ब्लाइंड स्पॉट

रिपोर्ट के मुताबिक़, सीढ़ियों पर पुलिस को कई ब्लाइंड स्पॉट मिले। लेकिन पुलिस ने हमलावर के ऊपर जाने और बिल्डिंग से भागते समय के CCTV फुटेज हासिल कर लिए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

बिल्डिंग के चौथे फ्लोर पर थे सैफ-करीना

इसी रिपोर्ट में लिखा है कि जिस वक्त चोर घर में घुसा, उस वक्त सैफ करीना बिल्डिंग के चौथे माले पर थे। चोर संभवतः यह नहीं जानता था कि वह सैफ अली खान के घर में घुसा है।

Image credits: Social Media
Hindi

सिर्फ चोरी करना था चोर का मकसद

पुलिस की मानें तो चोर का मकसद सिर्फ आलीशान बिल्डिंग में चोरी करना भर था। जब चोर नौकरानी के घर में घुसा तो वह चिल्लाने लगी। चीख सुन सैफ अली खान वहां पहुंचे।

Image credits: Social Media
Hindi

चोर के साथ हाथापाई हुई और सैफ घायल हो गए

पुलिस के मुताबिक़, जब सैफ ने चोर को काबू करने की कोशिश की तो हाथापाई में उसने उन पर चाकू से 6 वार कर दिए। फिलहाल हमलावर पकड़ से बाहर है।

Image credits: Social Media

ऐसा दिखता है Saif Ali Khan का महल जैसा पटौदी हाउस, देखें 8 PHOTOS

सैफ अली खान 8 अपकमिंग फ़िल्में, इनमें से 3 तो बंद ही हो गईं!

सैफ अली खान से पहले इन 6 Stars पर हो चुका हमला, एक तो मरते-मरते बचा था

8 STARS ने जानपर खेलकर बचाई दूसरों की जान, अब लिस्ट में जुड़ा इसका नाम