बिना मेहनत विद्या बालन ने कैसे घटाया वजन? एक्ट्रेस बता ही दिया वो राज
Bollywood Oct 29 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
विद्या बालन के घटे वजन की चर्चा
विद्या बालन की फिटनेस इन दिनों चर्चा में है। खासकर उनके घटे हुए वजन की सब बात कर रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि विद्या का वजन अचानक कैसे घट गया।
Image credits: Social Media
Hindi
सालों से वजन घटाने की कोशिश कर रही थीं विद्या बालन
विद्या ने Galatta Plus से बातचीत में बताया, "पूरी जिंदगी मैंने पतली होने के लिए संघर्ष किया। पागलों की तरह डाइटिंग और वर्कआउट किया। कभी-कभी वजन कम होता और फिर बढ़ जाता था।"
Image credits: Social Media
Hindi
फिर विद्या बालन को पता चली वजन बढ़ने की असली वजह
बकौल विद्या, "इस साल की शुरुआत में मैं चेन्नई में अमुरा (अमुरा हेल्थ) नाम के न्यूट्रीशनल ग्रुप से मिली। उन्होंने कहा, 'यह सिर्फ सूजन है। यह वैसा मोटापा नहीं है।"
Image credits: Social Media
Hindi
विद्या बालन के डाइट में किया गया बदलाव
विद्या बताती हैं कि उन्हें एक डाइट दी गई, जो सूजन कम करने वाली थी। इस डाइट ने काम किया। उन्होंने मेरे खाने से वे चीज़ें हटा दीं, जो मुझे सूट नहीं करती थीं।"
Image credits: Social Media
Hindi
विद्या बालन के खाने से पालक और दूधी हटाई गई
बकौल विद्या, "मैं शाकाहारी हूं। अब तक मुझे यह पता नहीं था कि पालक और दूधी मुझे सूट नहीं करती। हम सोचते हैं कि सभी सब्जियां हमारे लिए अच्छी हैं। लेकिन ऐसा नहीं है।"
Image credits: Social Media
Hindi
विद्या बालन ने क्यों नहीं किया सालभर से वर्कआउट
विद्या बालन के मुताबिक़, अमुरा ने उन्हें एक्सरसाइज बंद करने को कहा था। उनके मुताबिक़, उन्हें पतली देख सभी हैरान हैं। लेकिन यह पहला साल है, जब उन्होंने एक्सरसाइज नहीं की।