Hindi

'सिंघम अगेन' पर जमकर चली सेंसर की कैंची, जानिए कौन से 12 सीन काटे गए?

अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन' को CBFC से U/A सर्टिफिकेट मिल गया है। हालांकि, बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक़, फिल्म में ये 12 कट (कुल 7.12 मिनट) और बदलाव करवाए हैं...

Hindi

1. रामायण के किरदारों से जोड़ने वाले विजुअल

सेंसर बोर्ड ने 23 सेकंड के वे विजुअल हटाने के लिए कहा है, जिसमें अवनि (करीना कपूर) को माता सीता और सिम्बा (रणवीर सिंह) को हनुमान से जोड़ने की कोशिश की गई है।

Image credits: Social Media
Hindi

2. सिंघम द्वारा भगवान राम के पैर छूने वाला सीन

बोर्ड द्वारा 23 सेकंड के उस सीन को सही तरीके से मॉडिफाई करने को कहा है, जिसमें सिंघम (अजय देवगन) भगवान राम के पैर छूते दिखाई देता है।

Image credits: Social Media
Hindi

3. रावण द्वारा सीता को धक्का देने वाला सीन

16 सेकंड का वह सीन पूरी तरह हटाने को कहा है, जिसमें इसे और ड्रामेटिकल बनाने के उद्देश्य से रावण को सीता को पकड़ते , खींचते और धक्का देते दिखाया गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

4. लंका दहन और सिम्बा द्वारा फ़्लर्ट किया जाना

29 सेकंड का वह सीन हटवाया गया है, जिसमें हनुमान द्वारा लंका दहन का सन्दर्भ लिया गया है और सिम्बा (रणवीर सिंह) फ़्लर्ट करते दिखाई देता है।

Image credits: Social Media
Hindi

5. जुबैर के डायलॉग्स चार जगह से हटाए गए

बोर्ड ने ज़ुबैर (अर्जुन कपूर) के डायलॉग्स को चार जगह से हटाने को कहा है। जिनमें जुबैर और सिम्बा के बीच का एक डायलॉग भी शामिल है।

Image credits: Social Media
Hindi

6.कॉन्स्टीट्यूशनल हेड के सीन

दो जगह से कॉन्स्टीट्यूशनल हेड के सीन हटाए गए हैं और उसके डायलॉग्स को मॉडिफाई किया गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

7.अवनी का डायलॉग

एक सीन में अवनी (करीना कपूर) के डायलॉग को मॉडिफाई किया गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

8.पड़ोसी देशों के साथ भारत के संबंधों वाला डायलॉग

26 सेकंड के उस डायलॉग को हटाने और सही तरह से मॉडिफाई करने के लिए कहा गया है, जिसमें पड़ोसी देशों के साथ भारत के अंतर्राष्ट्रीय राजनयिक संबंधों का हवाला दिया गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

9. पुलिस स्टेशन के अंदर सिर कलम वाला सीन

वह सीन ब्लर करने को कहा गया है, जिसमें पुलिस स्टेशन के अंदर एक आदमी का सिर कलम करते दिखा गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

10.धार्मिक झंडे का रंग

CBFC ने मेकर्स को एक सीन में दिखाए गए धार्मिक झंडे के रंग को ठीक से मोडिफाई करने के लिए कहा है।

Image credits: Social Media
Hindi

11. बैकग्राउंड में 'शिव स्त्रोत'

बोर्ड द्वारा मेकर्स को झंडे वाले सीन के बैकग्राउंड में सुनाई दे रहे 'शिव स्त्रोत' को भी हटाने के लिए कहा गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

12.जुबैर का डायलॉग

एक सीन में जुबैर के डायलॉग 'तेरी कहानी का रावण मैं हूं, तेरे चहेते को भेज' को ठीक से मॉडिफाई करने और इसी सीन में दिखाए गए झंडे के रंग को बदलने को भी कहा गया है।

Image Credits: Social Media