16 साल पहले खुला था 'फैशन' इंडस्ट्री और मॉडल्स की चकाचौंध का काला सच
Bollywood Oct 29 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
फिल्म फैशन को हुए 16 साल
प्रियंका चोपड़ा और कंगना रनोट की फिल्म फैशन की रिलीज को 16 साल पूरे हो गए हैं। मधुर भंडारकर की यह फिल्म 2008 में रिलीज हुई थी।
Image credits: instagram
Hindi
फैशन इंडस्ट्री का काला सच
डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने अपनी फिल्म फैशन में फैशन इंडस्ट्री का काला सच दिखाया था। मॉडल्स के साथ कैसे गेम होता, कैसे उनके करियर बनता-बिगड़ा है, ये देखने मिला था।
Image credits: instagram
Hindi
फैशन में दिखाया फैशन का सच
फिल्म में फैशन वर्ल्ड की सच्ची घटनाओं को भी रीक्रिएट किया गया था। जैसे रैंप वॉक करते वक्त मॉडल का टॉप गिरना। ऐसा इंडियन मॉडल कैरल ग्रेशिया शेल्टर के साथ हुआ था।
Image credits: instagram
Hindi
किस मॉडल से इंस्पायर्ड था कंगना का रोल
फैशन में कंगना रनोट का रोल सुपरमॉडल गीतांजलि नागपाल से इंस्पायर्ड था। जिस तरह गीतांजलि दिल्ली की सड़कों पर पाई थी, वैसी हालत फिल्म में कंगना की दिखाई थी।
Image credits: instagram
Hindi
फैशन की लीड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा
फैशन बोल्ड टॉपिक फिल्म थी। प्रियंका चोपड़ा फिल्म की लीड एक्ट्रेस थीं। इस मूवी को करने के लिए प्रियंका ने हां करने 6 महीने लगाए थे। कंगना रनोट मूवी के लिए तुरंत तैयार हो गई थीं।
Image credits: instagram
Hindi
चमकी थी प्रियंका चोपड़ा की किस्मत
प्रियंका चोपड़ा की फिल्में लगातार बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो रही थी। 14 फ्लॉप देने के बाद उनकी फिल्म फैशन हिट हुई थी। इस फिल्म ने प्रियंका को दोबारा इंडस्ट्री का स्टार बना दिया था।
Image credits: instagram
Hindi
HIT हो गई थी कंगना रनोट
कंगना रनोट ने 19 साल की उम्र में फैशन की थी। वैसे, तो वे फिल्में कर रही थी, लेकिन फैशन में काम कर उन्हें इंडस्ट्री में पहचान मिली थीं और वे हिट हो गईं थीं।
Image credits: instagram
Hindi
प्रियंका-कंगना को नेशनल अवॉर्ड
फिल्म फैशन के लिए प्रियंका चोपड़ा को बेस्ट एक्ट्रेस और कंगना रनोट को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला था।