Hindi

कौन है यह एक्ट्रेस, जिसके अभिषेक बच्चन संग अफेयर के हो रहे चर्चे!

Hindi

ऐश्वर्या राय संग तलाक के बीच चर्चा में अभिषेक बच्चन का कथित अफेयर

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक की ख़बरें मीडिया में लगातार बनी हुई हैं। ख़बरों की पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन इस बीच अभिषेक बच्चन का कथित अफेयर चर्चा में आ गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

इस एक्ट्रेस से जुड़ रहा अभिषेक बच्चन का नाम

अभिषेक बच्चन का नाम बीते कुछ दिनों से एक्ट्रेस निम्रत कौर के साथ जुड़ रहा है। हालांकि, इस बारे में भी कोई कन्फर्मेशन नहीं है। लेकिन दोनों लगातार ख़बरों में बने हुए हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कौन हैं निम्रत कौर, जिनसे जुड़ रहा अभिषेक बच्चन का नाम?

निम्रत कौर बॉलीवुड फिल्मों की एक्ट्रेस हैं, जिन्हें अमेरिकी टीवी शोज में भी देखा जा चुका है। 13 मार्च 1982 को निम्रत कौर का जन्म राजस्थान के पिलानी में सिख फैमिली में हुआ था।

Image credits: Instagram
Hindi

आर्मी ऑफिसर की बेटी हैं निम्रत कौर

निम्रत के पिता मेजर भूपिंदर सिंह SC इंडियन आर्मी में ऑफिसर थे, जिनकी 1994 में कश्मीर के विद्रोहियों ने अपहरण कर हत्या कर दी थी। निम्रत की बहन रुबीना साइकोलॉजिस्ट हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कितनी पढ़ी-लिखी हैं निम्रत कौर?

निम्रत कौर ने नोएडा के डेल्ही पब्लिक स्कूल से स्कूलिंग की और फिर दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्री राम कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स से बी. कॉम किया।

Image credits: Instagram
Hindi

मॉडल और थिएटर आर्टिस्ट भी हैं निम्रत कौर

निम्रत कौर एक्टिंग वर्ल्ड में आने से पहले मुंबई में बतौर मॉडल और थिएटर आर्टिस्ट काम करती थीं। उन्होंने 'बग़दाद वेडिंग', 'ऑल अबाउट वीमेन', 'रेड स्पैरो' जैसे प्लेज में काम किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

2005 से फिल्मों में काम कर रहीं निम्रत कौर

निम्रत कौर 2005 से फिल्मों में काम कर रही हैं। 2005 में उन्होंने डायरेक्टर शूजित सरकार की फिल्म 'यहां' में पहली बार एक्टिंग की थी । फिल्म में उनकी एक पत्रकार की छोटी सी भूमिका थी।

Image credits: Instagram
Hindi

अब तक सिर्फ 7 फिल्मों में नज़र आईं निम्रत कौर

अगर शॉर्ट मूवी और कैमियो छोड़ दें तो निम्रत 7 फिल्मों 'यहां', 'अ नाइट विद द किंग', 'पेडलर्स', 'द लंच बॉक्स', 'एयरलिफ्ट', 'दसवीं' और 'सजिनी शिंदे का वायरल वीडियो' में ही नज़र आई हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

निम्रत कौर इन वेब सीरीज में भी नज़र आ चुकीं

निम्रत कौर को 'होमलैंड', 'वेवार्ड पाइंस', 'लव शॉट्स', 'द टेस्ट केस', 'स्कूल ऑफ़ लाइज' और 'फाउंडेशन' जैसी वेब सीरीज में भी देखा जा चुका है।

Image credits: Instagram

सक्सेस के 7 पंजाबी मंत्र! जानिए शाहिद कपूर ने आखिर क्या बताया?

ननद-भाभी बनीं दिवाली पार्टी की शान, गहरे गले की चोली में छाई गई तमन्ना

गोल्डन ब्लाउज में शरवरी वाघ लगी कमाल, दिवाली पार्टी में शिल्पा का जलवा

जानिए संजय दत्त-मैरी कॉम तक ने अपनी बायोपिक के लिए वसूली कितनी फीस