अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक की ख़बरें मीडिया में लगातार बनी हुई हैं। ख़बरों की पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन इस बीच अभिषेक बच्चन का कथित अफेयर चर्चा में आ गया है।
अभिषेक बच्चन का नाम बीते कुछ दिनों से एक्ट्रेस निम्रत कौर के साथ जुड़ रहा है। हालांकि, इस बारे में भी कोई कन्फर्मेशन नहीं है। लेकिन दोनों लगातार ख़बरों में बने हुए हैं।
निम्रत कौर बॉलीवुड फिल्मों की एक्ट्रेस हैं, जिन्हें अमेरिकी टीवी शोज में भी देखा जा चुका है। 13 मार्च 1982 को निम्रत कौर का जन्म राजस्थान के पिलानी में सिख फैमिली में हुआ था।
निम्रत के पिता मेजर भूपिंदर सिंह SC इंडियन आर्मी में ऑफिसर थे, जिनकी 1994 में कश्मीर के विद्रोहियों ने अपहरण कर हत्या कर दी थी। निम्रत की बहन रुबीना साइकोलॉजिस्ट हैं।
निम्रत कौर ने नोएडा के डेल्ही पब्लिक स्कूल से स्कूलिंग की और फिर दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्री राम कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स से बी. कॉम किया।
निम्रत कौर एक्टिंग वर्ल्ड में आने से पहले मुंबई में बतौर मॉडल और थिएटर आर्टिस्ट काम करती थीं। उन्होंने 'बग़दाद वेडिंग', 'ऑल अबाउट वीमेन', 'रेड स्पैरो' जैसे प्लेज में काम किया है।
निम्रत कौर 2005 से फिल्मों में काम कर रही हैं। 2005 में उन्होंने डायरेक्टर शूजित सरकार की फिल्म 'यहां' में पहली बार एक्टिंग की थी । फिल्म में उनकी एक पत्रकार की छोटी सी भूमिका थी।
अगर शॉर्ट मूवी और कैमियो छोड़ दें तो निम्रत 7 फिल्मों 'यहां', 'अ नाइट विद द किंग', 'पेडलर्स', 'द लंच बॉक्स', 'एयरलिफ्ट', 'दसवीं' और 'सजिनी शिंदे का वायरल वीडियो' में ही नज़र आई हैं।
निम्रत कौर को 'होमलैंड', 'वेवार्ड पाइंस', 'लव शॉट्स', 'द टेस्ट केस', 'स्कूल ऑफ़ लाइज' और 'फाउंडेशन' जैसी वेब सीरीज में भी देखा जा चुका है।