Hindi

SRK से करीना कपूर तक, आखिर कितना बिजली का बिल भरते हैं ये 7 STARS

Hindi

लैविश लाइफ जीते हैं बॉलीवुड स्टार्स

ये तो सभी जानते हैं कि बॉलीवुड स्टार्स लैविश लाइफ जीते हैं। इनकी लैविश लाइफस्टाइल के साथ इनके बिजली के बिल भी काफी भारी भरकम होते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कितना बिजली बिल भरते हैं सलमान खान

सलमान खान गैलेक्सी अपार्टमेंट में फैमिली के साथ रहते हैं। खबरों की मानें तो सलमान हर महीने 23-25 लाख रुपए का बिजली बिल भरते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

करीना कपूर का बिजली का बिल

करीना कपूर पति सैफ अली खान के साथ बांद्रा में फॉर्च्यून हाइट्स में रहती हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो कपल हर महीने 30-32 लाख रुपए बिजली का बिल भरता हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कैटरीना कैफ के घर का बिजली बिल

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल मुंबई में 4BHK अपार्टमेंट में रहते हैं। कपल हर महीने 8-10 लाख रुपए लाख बिजली का बिल भरता है।

Image credits: instagram
Hindi

सबसे ज्यादा बिजली का बिल SRK का

शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी खान और बच्चे आर्यन, सुहाना और अबराम खान के साथ मन्नत में रहते हैं। बताया जाता है कि वे हर महीने 43-45 लाख रुपए बिजली का बिल भरते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कितना आता है बिग बी का बिजली बिल

अमिताभ बच्चन अपने पूरे परिवार के साथ जुहू में जलसा बंगले में रहते हैं। उनके बिजली बिल की बात करें तो वे हर महीने 22-25 लाख रुपए भरते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

दीपिका पादुकोण का बिजली का बिल

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का घर मुंबई के प्रभादेवी इलाके में ब्यूमोंडे टावर्स में है। कपल हर महीने 13-15 लाख रुपए बिजली का बिल भरता हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सबसे कम बिल आमिर खान का

आपको बता दें कि आमिर खान के घर का बिजली बिल सबसे कम आता है। वे हर महीने 9-11 लाख रुपए भरते हैं।

Image credits: instagram

16 साल पहले खुला था 'फैशन' इंडस्ट्री और मॉडल्स की चकाचौंध का काला सच

Bhool Bhulaiyaa 3 के स्टार्स की फीस, एक हीरोइन को तो 1 CR भी ना मिले

ऐश्वर्या राय का वो इंटीमेट सीन जिसपर मचा था बवाल, 'ससुरजी' हुए थे खफा

अजय देवगन-रोहित शेट्टी की पिछली 10 Movie का हाल, इस बार 1000 CR पक्के!