Hindi

2024 की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म का बस आधा कमा पाई ऋतिक रोशन की FIGHTER

Hindi

25 जनवरी को रिलीज हुई Fighter

ऋतिक रोशन-दीपिका पादुकोण की मोस्ट अवेटेड फिल्म फाइटर गणतंत्र दिवस के मौके पर 25 जनवरी को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई।

Image credits: instagram
Hindi

250 करोड़ की है Fighter

डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने फिल्म फाइटर को 250 करोड़ के बजट में तैयार किया है। इस फिल्म को सिद्धार्थ ने काफी रिसर्च के बाद बनाया है।

Image credits: instagram
Hindi

पहली एरियल एक्शन फिल्म Fighter

डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की फिल्म फाइटर देश की पहली एरियल एक्शन फिल्म है। इतना ही नहीं इस फिल्म के कई सीन्स को आसमान तक में शूट किया गया।

Image credits: instagram
Hindi

ऋतिक रोशन की Fighter का कलेक्शन

ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर ने वैसे तो पहले दिन अच्छी कमाई की हालांकि, 2024 की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म की कमाई से बहुत पीछे रही।

Image credits: instagram
Hindi

Fighter का पहले दिन का कलेक्शन

sacnilk.com की मानें तो ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर ने पहले दिन 22 करोड़ का कलेक्शन किया है। जबकि 2024 की महेश बाबू की फिल्म गुंटूर कामर ने पहले 42 करोड़ कमाए थे।

Image credits: instagram
Hindi

खास नहीं रहा Fighter का कलेक्शन

दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की फिल्म Fighter का पहले दिन का कलेक्शन खास नहीं रहा। ट्रेड एनालिस्ट्स का अनुमान था कि फिल्म ओपनिंग डे पर करीब 30 करोड़ तक कमाएगी।

Image credits: instagram
Hindi

ऋतिक रोशन की इन फिल्मों से पीछे रही Fighter

ऋतिक रोशन की फाइटर उनकी 3 फिल्मों की पहले दिन की कमाई से काफी पीछे रही। वॉर ने पहले दिन 53.35 करोड़,बैंग बैंग ने 27.54 और कृष 3 ने 25.50 करोड़ कमाए थे।

Image credits: instagram
Hindi

वीकेंड पर Fighter 100 करोड़ क्लब में

ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है 25 जनवरी को रिलीज हुई फाइटर को वीकेंड का अच्छा फायदा मिलेगा। अनुमान है कि फिल्म ओपनिंग वीकेंड पर 100 करोड़ में शामिल हो सकती है।

Image credits: instagram

Republic Day पर आई इन 8 फिल्मों ने की लपक कमाई, 1 पहुंची 1000 CR+

जोश भर देती हैं ये बॅालीवुड फिल्में, Republic Day पर बच्चों को दिखाएं

Hrithik Roshan की Fighter हुई लीक, इस साइट पर HD print में उपलब्ध

5 मूवीज से ताबड़तोड़ जलवा दिखाएंगे अजय देवगन, इन 2 स्टार से लेंगे पंगा