जोश भर देती हैं ये बॅालीवुड फिल्में, Republic Day पर बच्चों को दिखाएं
Bollywood Jan 26 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:instagram
Hindi
देश भक्ति फिल्में जगाती हैं जज्बा
भारत के 75वें रिपब्लिक डे का मौका है, ऐसे में इसका सेलीब्रेशन भी खास होना चाहिए। यदि इस दिन को बच्चों में देश भक्ति की अलख जगाना चाहते हैं तो उन्हें ये मूवी जरुर दिखाएं।
Image credits: instagram
Hindi
Fighter
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की हालिया रिलीज फाइटर भारत की पाकिस्तान पर की गई सर्जिकल और एय़र स्ट्राइक पर बेस्ड है। इस फिल्म में भारत की एयरफोर्स की ताकत दिखाई देती है।
Image credits: instagram
Hindi
Jawan
शाहरुख खान की जवान में सोशल इश्यू को प्रमुखता से उठाया गया है। ये मूवी सामाजिक चेतना जगाने वाली फिल्म है।
Image credits: instagram
Hindi
Border
सनी देओल की बॉर्डर पाकिस्तान के साथ 1971 की लड़ाई पर बेस्ड है। इसमें भारतीय सैनिकों के अदम्य साहस को दिखाया गया है।
Image credits: Facebook
Hindi
Raazi
'राजी' की कहानी एक ऐसी लड़की पर बेस्ड है, जो जान जोखिम में डालकर पाकिस्तान से खुफिया जानकारी भारत तक पहुंचाती है। ये मूवी भी युवाओं को जरुर देखनी चाहिए।
Image credits: our own
Hindi
Rang De Basanti
आमिर खान स्टारर "रंग दे बसंती" में देश की सेना के लिए बेहतर सैन्य साजो सामान उपलब्ध कराने की पहले दिखाती है। इसमें हर लेवल पर फैले भ्रष्टाचार को उजागर किया गया है।
Image credits: social media
Hindi
युवओं की मुठ्टी में होता है देश का भविष्य
रंग दे बसंती में युवाओं की ताकत दिखाई है, यदि वे चाह ले तो सरकारों को अपना फैसला तक बदलना पड़ता है।
Image credits: social media
Hindi
URI: The Surgical Strike
उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में आतंकवादियों के खिलाफ भारत द्वारा किए गए सैन्य ऑपरेशन को दिखाया गया है। इसमें दिखाया गया है कि भारत अब कमजोर नहीं है ईंट का जवाब पत्थर से देना जानता है।
Image credits: social media
Hindi
Sam Bahadur
भारतीय सेना के सबसे काबिल ऑफीसर में सैम बहादुर को शुमार किया जाता है। उनकी युद्ध नीति को दिखाती सैम बहादुर भी युवाओं में जोश भर देती है।