इतनी बड़ी हो गई ऋतिक रोशन की Koi Mil Gaya की बच्चा पार्टी,1 TOP हीरोइन
Bollywood Aug 08 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
ऋतिक रोश की फिल्म कोई मिल गया
ऋतिक रोशन और प्रिटी जिंटा की फिल्म कोई मिल गया की रिलीज को 21 साल पूरे हो गए हैं। ये मूवी 2003 में रिलीज हुई थी। फिल्म के कॉन्सेप्ट को खूब पसंद किया गया था।
Image credits: instagram
Hindi
35 करोड़ बजट में बनी थी कोई मिल गया
ऋतिक रोशन की फिल्म कोई मिल गया को डायरेक्टर राकेश रोशन ने 35 करोड़ के बजट में बनाया था और मूवी ने 82.32 करोड़ का कलेक्शन किया था।
Image credits: instagram
Hindi
कोई मिल गया की बच्चा पार्टी
ऋतिक रोशन की फिल्म कोई मिल गया में कई चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आए थे। आज की बात करें तो ये सभी अपनी-अपनी फील्ड में बिजी हैं। इनमें से एक हंसिका मोटवानी साउथ की टॉप एक्ट्रेस है।
Image credits: instagram
Hindi
हंसिका मोटवानी
कोई मिल गया में ऋतिक रोशन की बच्चा पार्टी में हंसिका मोटवानी भी थीं। हंसिका अब साउथ इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उन्होंने साउथ की कई हिट फिल्मों में काम किया है।
Image credits: instagram
Hindi
अनुज पंडित
कोई मिल गया में सरदार बच्चा आपको याद है, वो है अनुज पंडित शर्मा। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। वे टीवी सीरियलों में एक्टिव हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ओमकार पुरोहित
कोई मिल गया में बास्केटबॉल मैच खेलते देखे गए ओमकार पुरोहित भी बड़े हो गए हैं। अब वे मराठी फिल्मों में एक्टिव हैं।
Image credits: instagram
Hindi
प्रणिता बिश्नोई
चाइल्ड आर्टिस्ट प्रणिता बिश्नोई ने फिल्म कोई मिल गया में अच्छा काम किया। लेकिन उन्होंने अपना करियर में एक्टिंग में नहीं बनाया। वे आईटी प्रोफेशन में काम कर रही हैं।
Image credits: instagram
Hindi
कोई मिल गया का सीक्वल
फिल्म कोई मिल गया के बाद मेकर्स ने इसके सीक्वल कृष और कृष 3 बनाए, जो ब्लॉकबस्टार रहे। खबरों की मानें मेकर्स कृष 4 की स्टोरी पर काम कर रहे हैं।